
पाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे दो फिलीस्तीनी छात्रों को मार दिया चाकू, जानिए पूरा मामला
AajTak
पाकिस्तान के पंजाब में दो फिलिस्तीनी युवकों पर चाकू से हमला किया गया है. ये दोनों युवक गुजरांवाला शहर में मेडिकल स्टूडेंट हैं. मेडिकल स्टूडेंट्स ने साथ में पढ़ने वाली विदेशी लड़कियों के उत्पीड़न का विरोध किया था, इसी बात से नाराज होकर स्थानीय गुंडों ने छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया.
पाकिस्तान में फिलीस्तीनी छात्रों को चाकू मारने की मामला सामने आया है. हमले में दोनों घायल घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये दोनों छात्र एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. वहां स्थानीय गुंडे विदेशी छात्रों को परेशान कर रहे थे. इसी बात का विरोध करने पर हमला कर दिया गया.
मामला पंजाब प्रांत का है. घटना रविवार की है. पुलिस के मुताबिक, लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर गुजरांवाला शहर में छात्रों के साथ चाकूबाजी हुई है. वहां फिलिस्तीन के रहने वाले अब्दुल करीम और खल्दून अलशेख मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. आरोप है कि गुजरांवाला शहर में स्थानीय लड़के गुंडई करते हैं और मेडिकल कॉलेज की गर्ल्स स्टूडेंट्स के साथ छेड़खानी करते हैं.
'छेड़खानी का विरोध करने से नाराज थे हमलावर'
पुलिस ने कहा, रविवार को करीब सात लोगों ने अब्दुल और खल्दून पर उस समय चाकुओं से हमला किया, जब वो अपने अपार्टमेंट से बाहर आ रहे थे. ये हमलावर इसलिए नाराज थे, क्योंकि अब्दुल और खल्दून ने विदेशी गर्ल्स स्टूडेंट्स को परेशान किए जाने का विरोध किया था. घायल फिलिस्तीनी छात्रों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.
'आरोपियों के खिलाफ FIR, अभी तक गिरफ्तारी नहीं'
पुलिस ने बताया कि संदिग्धों के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, पुलिस ने फिलिस्तीनी छात्रों पर हमले का संबंध इजरायल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष से होने की संभावना को खारिज कर दिया है.

यूरोप में कुछ बेहद तेजी से दरक रहा है. ये यूरोपीय संघ और अमेरिका का रिश्ता है, जिसकी मिसालें दी जाती थीं. छोटा‑मोटा झगड़ा पहले से था, लेकिन ग्रीनलैंड ने इसे बड़ा कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप लगातार दोहरा रहे हैं कि उन्हें हर हाल में ग्रीनलैंड चाहिए. यूरोप अड़ा हुआ है कि अमेरिका ही विस्तारवादी हो जाए तो किसकी मिसालें दी जाएंगी.

डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा चाहते हैं. उनका मानना है कि डेनमार्क के अधीन आने वाला यह अर्द्ध स्वायत्त देश अमेरिका की सुरक्षा के लिए जरूरी है. इसे पाने के लिए वे सैन्य जोर भी लगा सकते हैं. इधर ग्रीनलैंड के पास सेना के नाम पर डेनिश मिलिट्री है. साथ ही बर्फीले इलाके हैं, जहां आम सैनिक नहीं पहुंच सकते.

गुरु गोलवलकर मानते थे कि चीन स्वभाव से विस्तारवादी है और निकट भविष्य में चीन द्वारा भारत पर आक्रमण करने की पूरी संभावना है. उन्होंने भारत सरकार को हमेशा याद दिलाया कि चीन से सतर्क रहने की जरूरत है. लेकिन गोलवलकर जब जब तिब्बत की याद दिलाते थे उन्हों 'उन्मादी' कह दिया जाता था. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.

यूरोपीय संघ के राजदूतों ने रविवार यानि 18 जनवरी को बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में आपात बैठक की. यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस धमकी के बाद बुलाई गई. जिसमें उन्होंने ग्रीनलैंड को लेकर कई यूरोपीय देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात कही है. जर्मनी और फ्रांस सहित यूरोपीय संध के प्रमुख देशों ने ट्रंप की इस धमकी की कड़ी निंदा की है.

दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध जैसी स्थिति बनने की आशंका बढ़ रही है. अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय नीतियां विवादों में हैं, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की तुलना हिटलर की तानाशाही से की जा रही है. वेनेज़ुएला पर हमला करने और ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करने की धमकी के बाद अमेरिका ने यूरोप के आठ NATO देशों पर टैरिफ लगाया है.








