
पहले दोस्ती, फिर बिग बॉस में प्यार का इजहार, फिल्मी है राहुल वैद्य-दिशा परमार की लव स्टोरी
AajTak
प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक, राहुल की इस साल बल्ले बल्ले रही. राहुल वैद्य की निजी जिंदगी की बात करें तो इस वक्त वे हैप्पी स्पेस में हैं और पत्नी दिशा परमार संग शादीशुदा जिंदगी को काफी एंजॉय कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर नजर आती है.
मशहूर सिंगर राहुल वैद्य 23 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. राहुल वैद्य के लिए साल 2021 काफी मायनों में खास रहा है. इस साल राहुल ने अपनी लेडी लव दिशा परमार से शादी की. साथ ही राहुल को बिग बॉस 14 और खतरों के खिलाड़ी 11 की वजह से ढेर सारी पॉपुलैरिटी और लाइमलाइट मिली.
प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक, राहुल की इस साल बल्ले बल्ले रही. राहुल वैद्य की निजी जिंदगी की बात करें तो इस वक्त वे हैप्पी स्पेस में हैं और पत्नी दिशा परमार संग शादीशुदा जिंदगी को काफी एंजॉय कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर नजर आती है.













