
पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर सिमटी राजकुमार राव की 'भीड़', एक्शन फिल्म John Wick 4 ने किया कमाल!
AajTak
शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'भीड़' को रिव्यू तो अच्छे मिले, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे सॉलिड रिस्पॉन्स नहीं मिला है. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म पहले दिन अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. इसके साथ ही रिलीज हुई हॉलीवुड की बड़ी फ्रैंचाइजी फिल्म 'जॉन विक 4' को दमदार शुरुआत मिली है.
लॉकडाउन के बाद से जनता जिस क्रेज के साथ बड़ी मसाला एंटरटेनर फिल्में देख रही है, उसके बीच मुद्दों पर बनी फिल्मों का हाल अच्छा नहीं है. 'थप्पड़' और 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, पंकज कपूर और आशुतोष राणा जैसे दमदार कलाकारों की इस फिल्म को पहले ही दिन खराब शुरुआत मिली है.
इसके ठीक उलट जनता का एक्शन फिल्में देखने का मूड, हॉलीवुड फिल्म 'जॉन विक 4' (John Wick 4) के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता दिख रहा है. हॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन स्टार्स में से एक किआनू रीव्स (Keanu Reeves) की इस फिल्म को इंडिया में बहुत अच्छी शुरुआत मिली है. आइए बताते हैं बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को रिलीज हुई दोनों बड़ी फिल्मों का क्या हाल रहा.
'भीड़' को पहले दिन नहीं मिले दर्शक अनुभव सिन्हा की फिल्म कोविड महामारी के दौरान लगे टोटल लॉकडाउन में, अपने घर जाने के लिए जूझ रहे प्रवासी मजदूरों की कहानी है. लॉकडाउन लगते ही राज्यों की सीमाओं पर फंसे अपने घर के लिए निकले लोगों की मार्मिक तस्वीरें सभी ने देखी हैं. 'भीड़' इन्हीं कहानियों को गूंथ कर समाज में खड़ी धर्म-जाति-क्लास की दीवारों पर कमेन्ट करती फिल्म है.
फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था और लोग अनुभव के काम की सराहना कर रहे थे. 'भीड़' के ट्रेलर में लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के हालात की तुलना, 1947 के भारत बंटवारे से करना बहुत लोगों को पसंद नहीं आया और इस बात की आलोचना भी हुई. बाद में मेकर्स ने फिल्म का एक नया ट्रेलर शेयर किया जिसमें से ये लाइन गायब थी.
अनुभव ने 'भीड़' में एक सामाजिक बंटवारा दिखाने के लिए इसे ब्लैक एंड वाइट में शूट किया है. ऐसा लगता है कि ये एक्सपेरिमेंट लोगों को अपील नहीं कर रहा. शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ी अनुमानित रिपोर्ट्स कहती हैं कि 'भीड़' ने पहले दिन करीब 20 से 40 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया है. फिल्म के एक्टर्स ने तो प्रमोशन में मेहनत की ही थी लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर उतना माहौल बनता नहीं दिख रहा था. लॉकडाउन के बाद से ही हेवी कंटेंट वाली फिल्मों को थिएटर्स में वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा जैसा पहले मिल रहा था.
अनुभव सिन्हा की ही घरेलू हिंसा पर बनी 'थप्पड़' और जातिवाद को हाईलाइट करती 'आर्टिकल 15' थिएटर्स में अच्छी हिट रही थीं. मगर लॉकडाउन के बाद अनुभव की 'अनेक' थिएटर्स में फ्लॉप रही थी. नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में चलते रहने वाली हिंसा और राजनीति को दिखाती इस फिल्म में आयुष्मान खुराना हीरो थे. 'भीड़' को ठीकठाक कमाई करने के लिए पहले दिन अच्छी शुरुआत मिलनी जरूरी थी. फिल्म को अच्छे रिव्यू और क्रिटिक्स की तारीफ तो मिली, मगर शोज में भीड़ की कमी रही. अब शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में में एक बड़े जंप के जरूरत है, लेकिन फ़िलहाल ऐसा होना मुश्किल लग रहा है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












