
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई: VIP मेहमान होंगे शामिल, परोसे जाएंगे खास पकवान, जानें कैसी है तैयारी
AajTak
13 मई का दिन बहुत बड़ा होने वाला है. इस दिन एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सगाई कर रहे हैं. दोनों ने ऑफीशियली अनाउंसमेंट तो सगाई को लेकर नहीं की है, पर मंगलवार को जब दोनों साथ में मुंबई से दिल्ली आए तो फैन्स को यकीन हो गया कि इनका साथ जन्मों- जन्मों के लिए होने वाला है.
मेहमानों के स्वागत के लिए ढोल- नगाड़े तैयार हैं... परिणीति चोपड़ा-राघव दोनों के आउटफिट्स एकदम रेडी हैं. बस एक दिन बचा है, जब परिणीति और राघव सगाई करके एक-दूजे के हो जाएंगे.
13 मई का दिन बहुत बड़ा होने वाला है. हर कोई इनकी सगाई की फोटोज और वीडियो के इंतजार में बैठा है. बता दें कि परिणीति और राघव, दोनों दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई करेंगे.
सगाई का क्या है थीम?
फंक्शन की थीम की बात करें तो बताया जा रहा है कि यह पूरी तरह से बॉलीवुड बेस्ड होने वाली है. जाहिर सी बात है, फंक्शन इतना ग्रैंड हो रहा है और थीम भी बॉलीवुड है तो इसमें बजने वाले सॉन्ग्स भी धमाकेदार होंगे.
किस डिजाइनर ने बनाया परिणीति- राघव का आउटफिट?
परिणीति, सगाई में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया आउटफिट पहनने वाली हैं. इसके रंग को मौसम को देखते हुए पेस्टल शेड में रखा गया है. कई सारे कारीगरों ने इसे मिलकर तैयार किया है. कहा जा रहा है कि परिणीति का यह आउटफिट स्पेशल होने वाला है. उन्होंने खुद अपनी पसंद से इसे डिजाइन करवाया है. वहीं, राघव, पवन सचदेव द्वारा डिजाइन की हुई अचकन पहनने वाले हैं. हालांकि. दोनों के आउटफिट किस रंग के होंगे, इसके बारे में अबतक कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












