
'पराली' से बनी गैस से दौड़ेंगी गाड़ियां, इन शहरों में खुलेंगे बायोगैस पंप!
AajTak
सर्दियों में उत्तर भारत के लोग खेतों में पराली जलने और उससे होने वाले प्रदूषण की मार झेलते हैं. लेकिन अब इसी पराली और कचरे से बनी गैस से लोगों की गाड़ियां दौड़ेंगी.
हर साल दिवाली के आसपास उत्तर भारत में लोगों को ‘स्मॉग’ की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसकी एक बड़ी वजह पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर खेतों में ‘पराली’ जलाना होता है. लेकिन अब इस ‘पराली’ से बायोगैस तैयार की जा रही है और इनसे गाड़ियां दौड़ेंगी.
More Related News













