
परफेक्ट वैलेंटाइन वॉच है Shahid Kapoor-Kriti Sanon की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ये हैं 5 वजहें
AajTak
शुक्रवार को शाहिद और कृति की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' रिलीज हो रही है. इसके साथ और कोई बड़ी फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं हो रही. वैलेंटाइन्स वीक में रोमांटिक कंटेंट की खपत वैसे भी जनता में काफी होती है. ऐसे में इस तरह की अनोखी प्रेम कहानी तगड़ा माहौल बना सकती है.
बॉलीवुड दर्शकों के फेवरेट एक्टर्स में से एक शाहिद कपूर दो साल बाद बड़े पर्दे पर फिल्म लेकर आ रहे हैं. कृति सेनन के साथ उनकी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. उनकी पिछली फिल्म 'जर्सी' थिएटर्स में 'KGF चैप्टर 2' की आंधी के बीच फंस गई थी और इसे बाद में ओटीटी पर आने के बाद दर्शकों ने पसंद किया.
आने वाले शुक्रवार को शाहिद और कृति की जोड़ी के पास बड़े पर्दे पर जनता को सॉलिड एंटरटेनमेंट देने का बेहतरीन मौका है. मजेदार बात ये है कि 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के साथ और कोई बड़ी फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं हो रही. प्यार के सेलेब्रेशन वाले दिनों को लेकर आए वैलेंटाइन्स वीक के बीच आ रही इस फिल्म के पास ये पूरा मौका है कि ये जनता की फेवरेट बन जाए. फिल्म से अभी तक जो भी मैटेरियल सामने आया है, उसमें पर्याप्त वजहें हैं जो इसे जनता के दिलों में ही नहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी हिट करवा सकती हैं...
एक अनोखी लव स्टोरी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को मेकर्स शुरू से ही एक 'इम्पॉसिबल' लव स्टोरी बता रहे थे. ट्रेलर में नजर आया कि कृति इस फिल्म में एक रोबोट का रोल कर रही हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बहुत आगे हैं. ये रोबोट देखने में एक बिल्कुल रियल लड़की है और ये लगातार इंसानों से ज्ञान भी बटोर रहा है.
शाहिद को इसकी बातें इतनी प्यारी लगती हैं कि उन्हें इससे प्यार हो जाता है. वैलेंटाइन्स वीक में रोमांटिक कंटेंट की खपत वैसे भी जनता में काफी होती है. ऐसे में इस तरह की अनोखी प्रेम कहानी तगड़ा माहौल बना सकती है.
एकदम फ्रेश लीड जोड़ी शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं. करियर की शुरुआत में जनता के फेवरेट 'लवर बॉय' हीरो शाहिद कपूर, लंबे समय बाद इसी फिल्म में रोमांस करते नजर आने वाले हैं. नई एक्ट्रेसेज में जनता कृति को भी काफी पसंद करती है.
ट्रेलर में शाहिद और कृति की केमिस्ट्री काफी दमदार नजर आ रही है. रोबोट होने के नाते कृति के एक्सप्रेशन अलग रेंज में हैं और शाहिद तो नॉर्मल इंसान हैं. मगर गानों और ट्रेलर के सीन्स में इस जोड़ी की केमिस्ट्री काफी अनोखी लग रही है.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












