
पत्नी नताशा संग वेकेशन पर वरुण धवन, बोले- मालदीव में नहीं हैं हम
AajTak
वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नाश्ते की कटोरी शेयर कर लिखा- मालदीव में नहीं है हम... इससे पहले एक्टर ने पत्नी नताशा के साथ अपनी फोटोज शेयर की थी. इनमें वरुण बीच लुक (Beach Look) में देखे जा सकते हैं. ब्लू शर्ट, गले में बीड्स चैन और हाथ में जूस का ग्लास लिए वे कैमरे की ओर देख रहे हैं.
वरुण धवन ने जनवरी में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की थी. शादी के बाद वरुण वापस अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने शूट पर पहुंच गए थे. ऐसे में पत्नी नताशा दलाल संग वरुण को प्राइवेट मोमेंट शेयर कर का मौका ना के बराबर मिला. अब लंबे वक्त के बाद दोनों वेकेशन पर निकले हैं.
More Related News













