
पति संग अनबन की खबरों के बीच नुसरत जहां का खुलासा- जब शादी नहीं मान्य, फिर तलाक कैसा?
AajTak
बंगाली एक्ट्रेस, TMC सांसद नुसरत जहां की 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन संग तुर्की में शादी हुई थी. नुसरत ने खुद अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. लेकिन अब एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी शादी मान्य नहीं है.
बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां की 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन संग तुर्की में शादी हुई थी. नुसरत ने खुद अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. लेकिन अब एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी शादी मान्य नहीं है. दरअसल, पिछले कुछ समय से नुसरत और निखिल के बीच में अनबन की खबरें आ रही थीं. निखिल ने बताया कि वो 6 महीने से साथ में भी नहीं है. इसी सब के बीच नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबरों ने भी तूल पकड़ा. जिस पर निखिल ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं और अगर नुसरत प्रेग्नेंट हैं भी तो वो बच्चा उनका नहीं है.More Related News













