
पति-पत्नी के रिश्ते को अटूट बना सकती हैं ये चीजें, हमेशा बनीं रहेंगी पति की आंख का तारा
AajTak
एक अच्छी पत्नी एक आदमी के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाती है. वह एक साथी के रूप में उसे सही रास्ते पर ले जाती है और हर मुश्किल समय में उसके साथ खड़ी रहती है. यहां हम आपको ऐसी कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें हर पत्नी को अपने शादी-शुदा रिश्ते में अपनानी चाहिए.
पति-पत्नी का रिश्ता एक बेहद नाजुक डोर से जुड़ा होता है. इस डोर को थामे रखना और उसे मजबूत बनाना पति और पत्नी दोनों की जिम्मेदारी होती है. प्यार करने वाली, हर अच्छे-बुरे वक्त में साथ देने वाली पत्नी एक पुरुष को उसकी सीमाओं से आगे बढ़ने, उसके सपनों को हासिल करने और जीवन में सफल होने में बेहद मदद करती है. एक पुरुष के जीवन में पत्नी की बेहद अहम भूमिका होती है?, अगर पत्नी उसे समझ जाए तो उनका रिश्ता अटूट हो जाता है और वो अपना जीवन बेहद हंसी-खुशी से बिताते हैं.
एक अच्छी पत्नी एक आदमी के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाती है. वह एक साथी के रूप में उसे सही रास्ते पर ले जाती है और हर मुश्किल समय में उसके साथ खड़ी रहती है. वह बच्चों की देखभाल करती है और घर में सब कुछ संभालती है, लगभग अकेले ही. वह एक मल्टीटास्कर और एक देखभाल करने वाली भूमिका में रहती है जो कई बार बाहर और घर का काम बेहद परफेक्शन के साथ संभालती है. यहां हम आपको ऐसी कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें हर पत्नी को अपने शादी-शुदा रिश्ते में अपनानी चाहिए.
बिना शर्त के उससे प्यार करें
महिला की तरह पुरुष की भी चाहत होती है कि उसे पसंद किया जाए, प्यार किया जाए और उसकी सराहना की जाए. ठीक वैसे ही जैसे एक महिला चाहती है. महिला को एक पत्नी, प्रेमिका और पालन-पोषण करने वाली मां के रूप में वो अपने पति को शारीरिक के साथ ही भावनात्मक रूप से भी बिना शर्त प्यार देना चाहिए. उनकी उदारता से सराहना करें और उसका अपने बच्चे की तरह ख्याल रखें.
पति की मदद करें
किसने कहा कि पुरुषों को मदद की जरूरत नहीं है? समाज में पुरुषों को लेकर अनेक अवधारणाएं बनी हैं, ये भी उन्हीं में एक है. वास्तव में हम सभी को मदद और सहारे की जरूरत होती है. मुश्किल समय में अपने पति की मदद करने वाला हाथ बनें और उनका सबसे बड़ा सहारा बनें. जब भी वह आपकी मदद मांगे तो उनका साथ देने में सक्रिय रहें. जब आपको उनकी मदद की जरूरत होगी, तो वह भी आपकी मदद करेंगे. अपने जीवन से निपटने के दौरान एक टीम सहयोगी बनें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











