
पति ने लिखा ऐसा खत... पत्नी को हो गया तलाक का टेंशन, आखिरी पैरा पढ़कर तो होश ही उड़ गए
AajTak
एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपने पति की एक चिट्ठी शेयर की. यह ऐसा अनोखा लेटर है कि महिला के इस पोस्ट को करीब 32 मिलियन बार लोगों ने देखा.
अमेरिका की एक महिला को उसके पति ने ऐसी चिट्ठी लिखी कि उसका पहला वाक्य पढ़ते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. आगे जब चिट्ठी का आखिरी पाराग्राफ महिला ने पढ़ा तो उसे अनुमान नहीं था कि इसका अंत ऐसे होगा. आखिर चिट्ठी में ऐसा क्या लिखा था कि महिला पहली लाइन पढ़ते ही सोच में पड़ गई, फिर बाद में उस लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर करना पड़ा.
महिला ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि मेरे पति ने मुझे जो पत्र भेजा था. उसके लिफाफे के ऊपर लिखा था - डियर वाइफ. इसके बाद आगे जो लिखा था, उसके बारे में सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह के अनुमान लगाए कि चिट्ठी का अंत कैसे हुआ होगा. फिर भी सटीक अनुमान कोई नहीं लगा सका.
महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पति का पत्र महिला ने बताया कि मेरे पति की चिट्ठी को एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि आप कितना भी अनुमान लगा लें, कि यह पत्र कैसे खत्म हुआ होगा. क्योंकि इसके अंत के बारे में आप सोच तक नहीं सकते.
सिर चकराने वाला था पहला पैरा महिला को उसके पति ने लिखी चिट्ठी की शुरुआत ऐसे की थी - डियर वाइफ, मैं यह कहकर शुरू करना चाहता हूं कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. तुम मेरी दुनिया हो. हालांकि, मैं तुम्हारे साथ पूरी तरह से ईमानदार होने के लिए एक पति होने का हर फर्ज निभाता हूं. अब मुझे अपनी सच्चाई के साथ आगे आना होगा. मुझे ऐसा करने से नफरत है, लेकिन यह अभी नहीं तो कभी नहीं कहने के जैसा है. क्योंकि मैं जो कहने जा रहा हूं, उसे अब कहना ही पड़ेगा.
पहला पैरा पढ़कर आगे तलाक या धोखा देने की बात का लगाया अनुमान महिला बताती है कि पति की चिट्ठी के इस पहले पैरा को पढ़कर मेरे होश उड़ गए. मेरे मन में कई तरह के विचार आने लगे. वहीं सोशल मीडिया पर भी जब लोगों ने इस पत्र को लेकर प्रतिक्रिया दी तो उन्होंने इसे पढ़कर मान लिया था कि मेरे पति जिनका नाम फ्रेड है, वो आगे धोखाधड़ी की बात स्वीकार करने जा रहा है. मुझे भी कुछ ऐसा लगा था. मेरे मन में तो ये सवाल उठने लगे थे कि कहीं ये तलाक की बात तो नहीं करेगा. लेकिन उसने जो साझा किया वह बिलकुल अलग था.
अंतिम पैरा में सारे अनुमान हो गए फेल आगे चिट्ठी में मेरे पति ने लिखा कि - आज रात 22 अक्टूबर 2024 न्यूयॉर्क निक्स 24-25 सीजन के लिए ओपनिंग नाइट है. उन्होंने बताया कि मैं आज रात खेल देखूंगा. शाम 7 बजे से खेल के अंत तक, मैं पति या पिता नहीं रहूंगा. आप सभी कुछ घंटों के लिए अपने आप पर हैं. इस दौरान, वह अपनी पत्नी के साथ उनका शो नहीं देखेंगे. कुत्ते को बाहर नहीं ले जाएंगे और अपने बच्चे को बिस्तर पर नहीं सुलाएंगे. मैं अपने सोफे पर बैठूंगा, हाथ में ड्रिंक लेकर खेल देखूंगा. बस इतना ही.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.










