पंजाब: क्लास 1 से 10वीं तक 'पंजाबी' हर हाल में हर स्कूल में अनिवार्य, पालन न करने पर लगेगा इतना जुर्माना
AajTak
Punjabi in Punjab schools: पंजाब सरकार (Punjab Government) इस बार विधानसभा के वर्तमान सत्र (Punjab assembly session 2021) में नया बिल पेश करने जा रही है, ताकि पंजाबी भाषा (Punjabi Language) को राज्य में हर हाल में राज्य के हर स्कूल में पढ़ाया जाना अनिवार्य किया जा सके. अगर किसी ने पंजाब लर्निंग ऑफ पंजाबी एंड अदर लैंग्वेज एक्ट, 2008 के संशोधन का पालन नहीं किया तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. जुर्माना राशि 2 लाख रुपए तक है.
Punjabi made mandatory in all schools: पंजाब में अब 'पंजाबी' भाषा को लेकर सरकार (Punjab Government) ने नया संशोधन पास करेगी . जिसमें अब पंजाबी भाषा हर स्कूल में पढ़ाया जाना अनिवार्य हो जाएगा. राज्य सरकार अब पंजाब लर्निंग ऑफ पंजाबी एंड अदर लैंग्वेज एक्ट, 2008 (Punjabi and Other Languages Act, 2008) में बदलाव करेगी.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.