
पंजशीर को लेकर तालिबान और NRF के अपने-अपने दावे, पाकिस्तान पर तालिबान का सहयोग देने का भी आरोप
ABP News
ये भी अफवाह उड़ाई गई कि पूर्व उपराष्ट्रपति अमरूल्लाह सालेह और अहमद मसूद ताजिकस्तान भाग गए हैं. लेकिन ये दावा गलत बताया जा रहा है. दोनों की तरफ से कहा गया है कि वो अभी पंजशीर में ही मौजूद हैं.
काबुल: अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत को लेकर तालिबान और नेशनल रजिस्टेंस फोर्स अलग अलग दावे कर कर रहे हैं. एक तरफ तालिबान ने दावा किया है कि उसने सोमवार को पंजशीर को जीत लिया है. इस जीत के साथ ही तालिबान ने ऐलान किया है कि अब वो बहुत जल्द नई सरकार का गठन कर देगा. वहीं नेशनल रजिस्टेंस फोर्स यानी NRF तालिबान के इस दावे को गलत बता रहा है. और कह रहा है कि तालिबानी लड़कों के साथ जंग अभी भी जारी है. सोमवार को कुछ तस्वीरें सामने जिनमें पंजशीर का गवर्नर हाउस दिख रहा है. यहां पर तालिबान का सफेद रंग का झंडा फहराया जा रहा है और नीचे तालिबान के लड़ाके अल्लाह हू अकबर के नारे लगा रहे हैं. झंडा फहराने के थोड़ी देर बाद तालिबान की तरफ से पंजशीर पर कब्जे का ऐलान वहीं से किया गया.More Related News
