
'न बाथरूम जाता हूं, न कुछ खाता हूं', किसके बिना अधूरी है Ranbir Kapoor की जिंंदगी? खोला राज
AajTak
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का प्यार एक दूसरे के लिए जगजाहिर है. दोनों स्टार्स की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है. अब रणबीर ने कहा कि आलिया भट्ट के बिना वो न खाते हैं और न ही बाथरूम जाते हैं. दोनों स्टार्स का प्यार देखकर फैंस खुशी से झूम रहे हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल और गुड लुकिंग कपल हैं. रणबीर और आलिया का प्यार एक दूसरे के लिए जगजाहिर है. दोनों स्टार्स की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है. अब रणबीर ने आलिया के लिए कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे वाह प्यार हो तो ऐसा.
आलिया से इतना प्यार करते हैं रणबीर
हाल ही में नवभारत टाइम्स संग इंटरव्यू में रणबीर और आलिया से पूछा गया कि क्या आप रियल लाइफ में भी एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं? इस सवाल पर रणबीर ने कहा कि वो आलिया पर पूरी तरह से डिपेंडेंट हैं, क्योंकि उन्हें आलिया हमेशा उनके साथ चाहिए होती हैं.
रणबीर ने कहा- मैं ऐसे ही शेखी झाड़ता हूं कि मैं बहुत ज्यादा इंडिपेंडेंट हूं, लेकिन हकीकत यही है कि मैं आलिया पर बहुत ज्यादा डिपेंडेंट हूं. अगर मुझे ये नहीं पता होता कि आलिया कहां हैं तो मैं ना बाथरूम जाता हूं और ना ही कुछ खाता हूं. मेरे लिए ये बहुत जरूरी है कि आलिया मेरे पास रहे. ये मायने नहीं रखता है कि हम एक दूसरे के साथ रोमांस करें या बात करें, वो बस मेरे पास बैठी होना चाहिए.
आलिया ने कही ये बात
रणबीर की इस बात पर आलिया ने कहा कि वो बिल्कुल ठीक कह रहे हैं. आलिया ने बताया कि रणबीर उनके बिना कुछ भी नहीं कर पाते हैं. खासकर अगर हेल्थ से जुड़ी कोई बात हो. आलिया ने कहा- अगर मैं आसपास नहीं होती, तो रणबीर लास्ट मिनट पर सबकुछ छोड़ देते हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












