
नौकरी छोड़ कुत्ता टहलाने निकला शख्स, तय किया 3000 Km का सफर, और अब...
AajTak
27 साल के यानिक बोल्जमैन अपने कुत्ते कार्ल के साथ 12 महीने, नॉर्वे से इटली तक 3,728 मील की यात्रा पर हैं. ये पूरी तरह से एक पैदल यात्रा और इसके लिए यानिक ने अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी है.
दुनिया में एक से एक बेपरवाह लोग हैं जो बिना कुछ सोचे बस अपने मन की करते हैं और उसी में खुश रहते हैं. हाल में जर्मनी के एक व्यक्ति ने भी कुछ ऐसा ही किया और लोग उसकी कहानी जानकर हैरान हैं. उसने खुलासा किया है कि उसने अपने कुत्ते के साथ पैदल दुनिया घूमने के लिए नौकरी छोड़ दी है. अपने कुत्ते कार्ल के साथ 27 साल के यानिक बोल्जमैन 12 महीने, नॉर्वे से इटली तक 3,728 मील की यात्रा पर हैं. यानिक ने इसके लिए एक प्राइमरी स्कूल में टीचर की नौकरी छोड़ दी. जुलाई 2023 में, यानिक और कार्ल सिर्फ एक बैकपैक और एक तंबू के साथ निकल पड़े. वे जर्मनी के कोलोन में अपने घर से नॉर्वे, स्वीडन, डेनमार्क, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और इटली में एक गजब के डॉग वाक पर हैं.
जंगल, बीच, बर्फ और पहाड़ियों से गुजरे
पांच महीनों से यह जोड़ी जंगलों, बीच, बर्फीले शीतकालीन वंडरलैंड्स, शहर की सड़कों और तेज धूप में पहाड़ियों और घाटियों में घूम रही है. दोनों ने लगभग हर दिन 13 मील की दूरी तय की है. इस दौरान उन्होंने नॉर्दर्न लाइट्स देखीं, आइस बाथ लिया और सुंदर प्रकृति का आनंद लिया. हालांकि, यानिक ने दावा किया कि इस दौरान सबसे अच्छा था कार्ल के साथ बांड और साथ में यादें बनाना है. वे लगभग हर रात सोने के लिए एक तंबू लगाते हैं. इसके अंदर कार्ल और यानिक एक स्लीपिंग बैग में एक साथ सो जाते हैं. ये कुछ ऐसा है जो करने की हिम्मत कम ही लोग कर पाते हैं.
'मेरे पास तीन ऑप्शन थे...'
यानिक और कार्ल इस समय में हैम्बर्ग, जर्मनी में हैं और मई 2024 तक इस पैदल यात्रा को पूरा करने की कोशिश में हैं. यानिक ने कहा "मेरे पास तीन ऑप्शन थे, अपनी नौकरी जारी रखना, आगे की पढ़ाई करना या जाकर अपने सपनों को जीना. मैंने अपने सपनों को जीना चुना और जितना मैंने कभी सोचा था ये उससे कहीं ज्यादा बेहतर है. जुलाई 2023 में, एक साल तक £5,000 (5.27 लाख रुपये) बचाने के बाद, यानिक ने अपनी पांच साल की नौकरी छोड़ दी और अपनी यात्रा शुरू करने का फैसला किया. अब ये आदमी और उसका कुत्ता यूरोप की प्राचीन सड़कों और फुटपाथों पर घूम रहे हैं.
2896 किलोमीटर का सफर अभी बाकी

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









