
नॉर्थ-साउथ से लेकर विदेशों तक धमाकेदार ब्लॉकबस्टर बनी 'पुष्पा 2', इस एक जगह हो गई फ्लॉप!
AajTak
'पुष्पा 2' का ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन हो, या डब हिंदी वर्जन... 12 दिन में इस फिल्म ने हर तरह के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े हैं और ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी तूफानी कामयाबी के बाद भी एक जगह ऐसी है जहां 'पुष्पा 2' फ्लॉप साबित हो रही है? आइए बताते हैं कैसे...
थिएटर्स में इन दिनों 'पुष्पा 2: द रूल' का राज चल रहा है. पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ऐसी लगभग दो हफ्तों से सिनेमा हॉल्स में ऐसी भीड़ जुटा रही है, जो देखे हुए थिएटर मालिकों को भी लंबा वक्त हो गया था. दिल खोलकर अल्लू अर्जुन को अपनाता उत्तर भारत हो या उनका पहले से फैन रहा दक्षिण भारत, या फिर उनका दम पहली बार देख रहा ग्लोबल बॉक्स ऑफिस... हर तरफ 'पुष्पा 2' का भौकाल जबरदस्त बना हुआ है.
'पुष्पा 2' का ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन हो, या डब हिंदी वर्जन... 13 दिन में इस फिल्म ने हर तरह के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े हैं और ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी तूफानी कामयाबी के बाद भी एक जगह ऐसी है जहां 'पुष्पा 2' फ्लॉप साबित हो रही है? आइए बताते हैं कैसे...
मार्किट में बहुत महंगी बिकी थी 'पुष्पा 2' 'पुष्पा 2' कहां और कैसे फ्लॉप हो रही है, इसका जवाब फिल्म के बिजनेस के गणित में छिपा है. मेकर्स ने जितने खर्च में फिल्म बनाई है उसे बजट कहते हैं, ये सब जानते हैं. मगर फिल्म के हिट-फ्लॉप होने का गणित सिर्फ इस एक आंकड़े से तय नहीं होता. फिल्म को थिएटर्स तक पहुंचाने की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी डिस्ट्रीब्यूटर होते हैं. डिस्ट्रीब्यूटर, फिल्म को (या फिल्म दिखाने के राइट्स) प्रोड्यूसर से खरीदते हैं और थिएटर्स तक फिल्म को पहुंचाते हैं.
किसी भी फिल्म से जितनी ज्यादा कमाई की उम्मीद डिस्ट्रीब्यूटर्स को होती है, वो फिल्म उतनी महंगी बिकती है. इसलिए फिल्म के हिट-फ्लॉप का असली पैमाना यही है कि वो डिस्ट्रीब्यूटर के लिए कितनी पैसा-वसूल है. रिलीज से पहले 'पुष्पा 2' के लिए माहौल बनाने के लिए फिल्म के मेकर्स ने खुद ही ये डाटा शेयर कर दिया था कि फिल्म मार्किट में अलग-अलग इलाकों के हिसाब से उनकी फिल्म कितनी महंगी बिकी है. 'पुष्पा 2' के थिएट्रिकल राइट्स से हुई कमाई की डिटेल कुछ इस तरह थी:
आंध्र प्रदेश / तेलंगाना- 220 करोड़ उत्तर भारत- 200 करोड़ तमिलनाडु- 50 करोड़ कर्नाटक- 30 करोड़ केरल- 20 करोड़ ओवरसीज- 120 कुल- 640 करोड़
टेरेटरी के हिसाब से कितनी कामयाब 'पुष्पा 2'? थिएट्रिकल राइट्स की खरीद के हिसाब से फिल्म की कमाई देखें तो रविवार यानी 11वें दिन तक 640 रुपये के बदले अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 1400 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है, जो ब्लॉकबस्टर कहलाने के लिए पर्याप्त है. लेकिन टेरेटरी के हिसाब से देखने पर मामला थोड़ा सा अलग है.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












