
नुसरत जहां ने पति निखिल जैन पर लगाया आरोप- 'बैंक से निकाले मेरे पैसे-पुश्तैनी गहने'
AajTak
उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी कर निखिल संग अपनी शादी और शादी के बाद उनके बैंक अकाउंट्स से की गई छेड़छाड़ का खुलासा किया है. नुसरत ने कहा कि निखिल ने उनकी जानकारी के बिना ही एक्ट्रेस के अकाउंट से पैसे निकाले हैं.
टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत ने प्रेग्नेंसी के बाद पति निखिल जैन संग रिश्तों को लेकर उठ रहे सवालों पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी कर निखिल संग अपनी शादी और शादी के बाद उनके बैंक अकाउंट्स के साथ की गई छेड़छाड़ का खुलासा किया है. नुसरत ने कहा कि निखिल ने उनकी जानकारी के बिना ही एक्ट्रेस के अकाउंट से पैसे निकाले हैं. नुसरत ने बयान में लिखा- जो शख्स खुद को रईस बताकर कह रहा है कि मैंने उसका इस्तेमाल किया, वो रात के किसी भी समय गैर-कानूनी रूप से मेरे बैंक अकाउंट्स से पैसे लेता है. अलग होने के बाद भी यह जारी है. मैंने उचित बैंकिंग ऑथोरिटी को इस संदर्भ में पहले ही बता दिया है और बहुत जल्द एक पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज की जाएगी.More Related News













