
नागपुर संघ मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, एक्शन में आई पुलिस
AajTak
महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके धमकी दी है. डीसीपी जोन III गोरख भामरे ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर 1 बजे एक फोन आया था. एक बम निरोधक दस्ते (BDDS) और डॉग स्क्वॉयड टीम को बुलाया गया. कैंपस की जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के खामगांव तहसील के आवार गांव में होली के दिन डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद ने दो गुटों के बीच तनाव को जन्म दिया, जिसमें झड़प और पथराव हुए. इस घटना में दो लोग घायल हुए और उन्हें खामगांव शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में पुलिस ने अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बिहार चुनाव नजदीक है, सी-वोटर सर्वे में 41% लोगों ने तेजस्वी को पहली पसंद बताया. महिला वोटरों को लुभाने के लिए तेजस्वी ने ₹2500 देने का वादा किया है. बिहार की गरीबी, बेरोजगारी और पलायन जैसी समस्याओं पर तेजस्वी का ध्यान है. महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए 'माई बहन मान योजना' की घोषणा की गई है.

औरंगजेब पर छिड़े विवाद ने महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार तक की राजनीति को प्रभावित किया है. समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के बयान पर योगी आदित्यनाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. हालांकि, बिहार में जेडीयू ने औरंगजेब का बचाव किया, जिससे बीजेपी असहज हुई. यह विवाद आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण मुद्दा बन सकता है.

दिल्ली के रोहिणी में पुलिस ने 19 साल के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया, जो एक खतरनाक मिशन पर निकला था. कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला दीपक 'नवीन बाली-हिमांशु भाऊ गैंग' का हिस्सा बन चुका था. उसे गोगी गैंग के एक सदस्य की हत्या का काम सौंपा गया था. पुलिस ने समय रहते उसकी साजिश विफल कर दी.