
नहीं रहे सलमान खान की फिल्म रेडी के प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन, लंबे समय से थे बीमार
AajTak
जाने माने निर्माता नितिन मनमोहन का निधन हो गया है. नितिन मनमोहन के निधन की खबर ने फैंस को दुखी कर दिया है. सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी जा रही है. उन्हें डॉक्टर्स ने बचाने की पूरी कोशिश की पर नितिन मनमोहन को नहीं बचाया जा सका.
फिल्म इंडस्ट्री ने एक और बड़े नाम को खो दिया है. फिल्ममेकर नितिन मनमोहन का गुरुवार (29 दिसंबर 2022) को मुंबई में निधन हो गया. नितिन मनमोहन काफी समय बीमार थे और मुंबई के अस्पताल में एडमिट थे. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया था.
नहीं रहे नितिन मनमोहन
नितिन मनमोहन के निधन की खबर ने फैंस को दुखी कर दिया है. सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी जा रही है. नितिन के दोस्त कलीम खान की तरफ से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिल्ममेकर पिछले 15 दिनों से वेंटिलेटर पर थे. उन्हें डॉक्टर्स ने बचाने की पूरी कोशिश की पर नितिन मनमोहन को नहीं बचाया जा सका.
नितिन मनमोहन को आया था हार्ट अटैक
5 दिसंबर को नितिन मनमोहन को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मैसिव हार्ट अटैक के बाद नितिन को एडमिट कराया गया था. उनकी कंडीशन नाजुक बताई गई थी. नितिन को लेकर फैंस और परिवारवालों ने दुआएं भी की थीं. पर अब जिस तरह से प्रोड्यूसर के मौत की खबर सामने आई है, लगता है ये दुआएं रंग नहीं लाईं.
नितिन ने कई बड़ी फिल्में बनाई थीं

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











