
नहीं रहे महाभारत में इंद्र का किरदार निभाने वाले एक्टर सतीश कौल, कोविड के चलते हुआ निधन
AajTak
सतीश ने तमाम टीवी शोज और हिंदी व पंजाबी फिल्मों में काम किया था. उनके निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शोक व्यक्त किया है. बता दें कि सतीश तकरीबन 300 फिल्मों का हिस्सा रहे थे.
बीआर चोपड़ा की महाभारत में इंद्र का किरदार निभा चुके टीवी एक्टर सतीश कौल का कोविड-19 के चलते लुधियाना में निधन हो गया है. सतीश ने तमाम टीवी शोज और हिंदी व पंजाबी फिल्मों में काम किया था. उनके निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शोक व्यक्त किया है. बता दें कि सतीश तकरीबन 300 फिल्मों का हिस्सा रहे थे और उन्होंने शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, देव आनंद व दिलीप कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया था. कश्मीर में जन्मे सतीश की उम्र तकरीबन 72 साल थी और उम्र के आखिरी पड़ाव में वह तंगहाली से जूझ रहे थे. बता दें कि सतीश ने एक एक्टिंग स्कूल लुधियाना में शुरू किया था जिसमें उन्हें काफी घाटा हुआ और बाद में उन्हें इसे बंद करना पड़ा. उनका पारिवारिक जीवन भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा था. सतीश की पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया था और अपने बच्चों के साथ वह अमेरिका शिफ्ट हो गईं.More Related News













