
नहीं परफेक्ट हो रहा था सीन, नाचते-नाचते रो पड़ीं ऋचा चड्ढा, गुस्से में भंसाली बोले- और कितने टेक चाहिए
AajTak
ऋचा चड्ढा ने 'हीरामंडी' के गाने 'मासूम दिल है मेरा' में जबरदस्त परफॉरमेंस दी है. लेकिन इस गाने को शूट करते वक्त एक्ट्रेस ठीक से परफॉर्म नहीं कर पा रही थीं. भंसाली ने बताया कि ऋचा को उन्होंने डांट लगाई थी, जिसके बाद वो खुद भी गुस्सा हो गईं. शूट के अंत तक आते-आते एक्ट्रेस के आंसू बह गए थे.
'हीरामंडी' जब से रिलीज हुई है तब से इस सीरीज और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के चर्चे हो रहे हैं. भंसाली अपने परफेक्शन और डीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं. डायरेक्टर की सीरीज में ऋचा चड्ढा ने छोटा लेकिन पावरफुल रोल निभाया है. ऋचा, सीरीज में लज्जो नाम की तवायफ का रोल निभा रही है, जो एक नवाब के प्यार में पड़ जाती है. एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा के शो पर बताया था कि अपने एक डांस नंबर के लिए उन्होंने 99 टेक लिये थे. अब इसपर डायरेक्टर भंसाली ने बात की है.
गाने में निकले ऋचा के असली आंसू
ऋचा चड्ढा ने 'हीरामंडी' के गाने 'मासूम दिल है मेरा' में जबरदस्त परफॉरमेंस दी है. लेकिन इस गाने को शूट करते वक्त एक्ट्रेस ठीक से परफॉर्म नहीं कर पा रही थीं. भंसाली ने बताया कि ऋचा को उन्होंने डांट लगाई थी, जिसके बाद वो खुद भी गुस्सा हो गईं. शूट के अंत तक आते-आते एक्ट्रेस के आंसू बह गए थे. तो गाने के वीडियो में जहां ऋचा चड्ढा रोती नजर आ रही हैं, वो उनके असली आंसू हैं.
इंडिया टुडे से बात करते हुए भंसाली ने कहा, 'ऋचा को परफेक्ट तरह से परफॉर्म करने में टाइम लग रहा था. वो एक स्पेशल मोमेंट था. लेकिन उनका बैठ नहीं रहा था. वो कोशिश कर रही थी, लेकिन वो मिल नहीं रहा था जो मुझे चाहिए था. एक टाइम के बाद मैं थोड़ा अपसेट हो गया था. मैंने उनसे कहा- तुमने रिहर्सल की है, फिर भी तुमसे हो नहीं पा रहा है. मैं थोड़ा गुस्सा हो गया और वो भी अपसेट हो गई थी.'
भंसाली ने ये भी कहा कि उन्होंने ऋचा के उस एक्सप्रेशन को शॉट में डालने का फैसला किया. उन्होंने बताया, 'उनके चेहरे पर गुस्सा बहुत खास था. वो मोमेंट उस बात का रिजल्ट था जो मैंने उनसे कहा और उन्होंने मुझसे कहा. मेरे शूट किए गए बड़े सभी गानों में ये रेयर मोमेंट था, जब एक्टर ने उस सीन के लिए अपमान महसूस कर रहा है, न कि मेरी नाराजगी और कहने की कि 'और कितने टेक चाहिए तुम्हे?' नाराजगी दोनों तरफ से थी, लेकिन आपका उस स्टेट ऑफ माइंड में होना जरूरी है. कोई और एक्टर होता तो शायद सेट से गुस्से चला जाता. लेकिन ऋचा और मैं हम दोनों ये समझते हैं कि हम दोनों से ज्यादा जरूरी शॉट है, गाना है, सीन है और सीरीज है.'
भंसाली ने बाद में मांगी माफी

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.










