
नवरात्र में इस बार पानी पीकर 9 दिन व्रत रखेंगी उर्वशी ढोलकिया, बताया कैसे हैं तैयारियां
AajTak
टीवी परदे पर अक्सर वैंप के किरदार में नजर आने वालीं उर्वशी ढोलकिया असल जिंदगी में बेहद ही स्पीरिचुअल और दिलखुश मिजाज की हैं.
टीवी परदे पर अक्सर वैंप के किरदार में नजर आने वालीं उर्वशी ढोलकिया असल जिंदगी में बेहद ही स्पीरिचुअल और दिलखुश मिजाज की हैं. हमेशा से गॉड फेयरिंग रहीं उर्वशी मानती है कि कुछ तो पावर है, जो इस पूरे संसार को चला रही है. यही वजह है बचपन से रही पूजा-पाठ में उनका खूब मन लगता था.
More Related News













