
नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ धनुष ने भेजा लीगल नोटिस, गुस्साईं एक्ट्रेस, बोलीं- मैं हैरान थी जब...
AajTak
नेटफ्लिक्स पर एक्ट्रेस नयनतारा की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल' जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. ट्रेलर में मेकर्स ने तमिल फिल्म 'नानुम राऊडी धान' का म्यूजिक इस्तेमाल किया गया था, जिससे दिक्कत खड़ी हो गई.
साउथ की लेडी सुपरस्टार कहलाने वाली एक्ट्रेस नयनतारा को कौन नहीं जानता. अपनी जिंदगी के अनजाने पहलू को लेकर नयनतारा जल्द ही आ रही हैं. नेटफ्लिक्स पर एक्ट्रेस की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल' जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. ट्रेलर में मेकर्स ने तमिल फिल्म 'नानुम राऊडी धान' का म्यूजिक इस्तेमाल किया गया था, जिससे दिक्कत खड़ी हो गई.
नयनतारा ने लिखा धनुष के नाम ओपन लेटर
फिल्म 'नानुम राऊडी धान', साल 2015 में आई थी. इसमें नयनतारा ने विजय सेतुपति संग काम किया था. इसके प्रोड्यूसर फेमस साउथ एक्टर धनुष थे. नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म के ट्रेलर में 'नानुम राऊडी धान' के गाने और कुछ सीन्स का इस्तेमाल करने पर धनुष ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है. इस बात का दावा खुद नयनतारा ने किया है. साथ ही उन्होंने धनुष के नाम एक लंबा ओपन लेटर भी लिखा है.
इस लेटर में नयनतारा ने बताया कि कैसे तमाम मुश्किलों को पार कर उन्होंने अपने पार्टनर और टीम संग मिलकर डॉक्यूमेंट्री तैयार की है. नयनतारा ने बताया कि वो लंबे वक्त से धनुष से 'नानुम राऊडी धान' के गानों और लीरिक्स का इस्तेमाल करने की अनुमति मांग रही थीं, लेकिन धनुष ने इसके लिए मना कर दिया था, जिससे एक्ट्रेस का दिल दुखा. इसके आगे नयनतारा ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर में 'नानुम राऊडी धान' के तीन सेकेंड गाने और विजुअल का इस्तेमाल करने पर उन्हें धनुष की टीम से लीगल नोटिस आया, जो उनके लिए बेहद शॉकिंग था.
धनुष ने नयनतारा को भेजा लीगल नोटिस
एक्ट्रेस ने अपने ओपन लेटर में लिखा, 'हम उन लाइन्स को पढ़कर चौंक गए थे जहां आपने कुछ वीडियो (3 सेकेंड की) के इस्तेमाल पर सवाल उठाया. वो वीडियो जो हमारे पर्सनल डिवाइस पर शूट की गई थीं और बीटीएस विजुअल्स थी, जो पहले से ही सोशल मीडिया पर पब्लिक के बीच मौजूद है. आपने महज 3 सेकेंड के उस वीडियो के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की. ये आपके लिए बहुत नीचता भरी बात है और दिखाती है कि आपका कैरेक्टर कैसा है. काश आप वो इंसान होते जो आप ऑडियो लॉन्च के वक्त अपने बेचारे भोले फैंस को बनकर दिखाते हैं. आप जो बोलते हैं वो खुद बिल्कुल फॉलो नहीं करते. कम से कम मेरे और मेरे पार्टनर के लिए तो नहीं.'

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











