
नदीम-श्रवण के वो हिट गानें, जिसे सुनकर बढ़ गई धड़कन, चढ़ा आशिकी का बुखार
AajTak
नदीम-श्रवण की जोड़ी ने केवल आशिकी ही नहीं और भी कई फिल्मों के लिए हिट कम्पोजिशन बनाए हैं, जिसने लोगों के लिए प्यार की परिभाषा को भी बदल दिया. फिल्म धड़कन हो या साजन, राजा हिंदुस्तानी, सड़क, बरसात, फूल और कांटे सभी फिल्मों के गानों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
बॉलीवुड में रोमांटिक सॉन्ग्स की जब बात आती है तो फिल्म आशिकी का नाम सबसे पहले आता है. इस फिल्म के गाने सुपरहिट हुए थे. लोगों की जुबां पर छा गए थे. मूवी के गाने बनाए थे बनाए थे नदीम-श्रवण की जोड़ी ने. अब ये जोड़ी टूट गई है. श्रवण राठौड़ अब इस दुनिया में नहीं रहे. गुरुवार को उनका निधन हो गया. श्रवण का जाना म्यूजिक इंडस्ट्री को गम डूबो गया है. अक्षय कुमार, अजय देवगन, तुषार कपूर, ए आर रहमना, श्रेया घोषाल, अरमान मलिक सहित कई सितारे उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. नदीम-श्रवण की जोड़ी ने केवल आशिकी ही नहीं और भी कई फिल्मों के लिए हिट कम्पोजिशन बनाए हैं, जिसने लोगों के लिए प्यार की परिभाषा को भी बदल दिया. फिल्म धड़कन हो या साजन, राजा हिंदुस्तानी, सड़क, बरसात, फूल और कांटे सभी फिल्मों के गानों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. ये हैं नदीम-श्रवण की जोड़ी के हिट सॉन्ग्स.More Related News













