
नए निवेशक के लिए बाजार में गिरावट अच्छे मौके, जानें- SIP या इक्विटी बेहतर?
AajTak
Share Market: बाजार के जानकारों की मानें तो बाजार जब करेक्शन (Correction) के मोड में हो तो यह नए इन्वेस्टर्स के लिए एंट्री का सही मौका होता है. शेयर बाजारों को काफी संवेदनशील माना जाता है. यह बाजार खबरों पर रिएक्ट करता है.
कोरोना के नए म्यूटेंट वैरिएंट (Corona New Variant) ओमिक्रॉन (Omicron) के सामने आने के बाद से बाजार में गिरावट जारी है. भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) भी इससे अछूते नहीं हैं. पिछले तीन सप्ताह में बाजार साढ़े 6 फीसदी से भी अधिक गिर चुका है. इससे निवेशकों (Investors) की अरबों की संपत्ति साफ हो गई है. हालांकि शेयर बाजारों (Share Bazar) में ऐसी गिरावट का समय नए इन्वेस्टर्स के लिए एंट्री के रास्ते खोलता है. इन रास्तों पर पैसे बनाने के लिए बस कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती हैं.

TCS Q3 Results: आ गया देश की सबसे बड़ी IT कंपनी का रिजल्ट, मुनाफा घटा... फिर भी डबल डिविडेंड का ऐलान
TCS Q3 Results: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी का मुनाफा 14% गिरकर 10,720 करोड़ रुपये रहा है.












