
'द कश्मीर फाइल्स में कुछ दिक्कत होगी', ऑस्कर्स से बाहर हुई फिल्म तो बदले Anupam Kher के सुर
AajTak
अनुपम खेर ने राजामौली की फिल्म RRR के ऑस्कर नॉमिनेशन पर खुशी जताई. इसे गर्व का पल बताया. लेकिन उनकी बातों से ये भी झलका कि द कश्मीर फाइल्स के बाहर होने से वे निराश भी हैं. अनुपम खेर ने कहा- ये इंडियन सिनेमा के लिए शानदार फीलिंग है. निश्चित ही, द कश्मीर फाइल्स के साथ कुछ दिक्कत होगी.
ऑस्कर्स 2023 में द कश्मीर फाइल्स को लेकर कई दावे किए जा रहे थे. कयास थे फिल्म ऑस्कर्स 2023 के नॉमिनेशंस में अपनी जगह बना लेगी. पर ऐसा नहीं नहीं हुआ. एकेडमी अवॉर्ड्स में RRR का डंका बज रहा है. फिल्म के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है. अब द कश्मीर फाइल्स के ऑस्कर्स से बाहर होने और RRR को नॉमिनेशन मिलने पर एक्टर अनुपम खेर ने रिएक्ट किया है.
RRR के नॉमिनेशन पर क्या बोले अनुपम?
अनुपम खेर ने राजामौली की फिल्म RRR के नॉमिनेशन पर खुशी जताई. इसे गर्व का पल बताया. लेकिन उनकी बातों से ये भी झलका कि द कश्मीर फाइल्स के बाहर होने से वे निराश भी हैं. अनुपम खेर ने कहा- RRR ने क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड, गोल्डन ग्लोब में बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड जीत लिया है, ये इंडियन सिनेमा के लिए शानदार फीलिंग है. क्यों हमें इसे सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए? निश्चित ही, द कश्मीर फाइल्स के साथ कुछ दिक्कत होगी. मैं पहला शख्स हूं जिसने ट्वीट किया क्योंकि मुझे सच में लगा वाह नाटू नाटू सॉन्ग छाया हुआ है, लोगों की भीड़ इस पर झूम रही है.
Brut इंडिया से बातचीत में अनुपम खेर आगे कहते हैं- क्योंकि अभी तक जिन भी फिल्मों की वेस्टर्न ऑडियंस ने सराहना की, उसमें भारत की गरीबी दिखाई गई थी. कुछ फिल्में विदेशियों ने बनाई थीं. चाहे वो रिचर्ड Attenborough हो या डेनी बोयल. ये पहली बार है जब हिंदुस्तानी और तेलुगू फिल्म या कहें इंडियन फिल्म ने मेनस्ट्रीम सिनेमा में एंट्री मारी है. अनुपम खेर उम्मीद जता रहे हैं कि नाटू नाटू सॉन्ग भारत ऑस्कर लेकर आए.
द कश्मीर फाइल्स का बॉक्स ऑफिस पर बजा था डंका
फिल्म द कश्मीर फाइल्स की बात करें तो, ये 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से है. कम बजट में बनी मूवी बॉक्स ऑफिस पर जो सुनामी लेकर आई, उसने हर किसी को हैरान ही किया. पिछले दिनों द कश्मीर फाइल्स को लेकर इसके डायरेक्टर ने दावा किया था कि मूवी ऑस्कर्स 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है, मगर उनका ये दावा गलत साबित हुआ. ये मूवी ऑस्कर्स 2023 की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











