
'द कपिल शर्मा शो' क्विट नहीं कर रहीं अर्चना पूरन सिंह, बोलीं- किसने कहा?
AajTak
अर्चना पूरन सिंह ने कहा, "मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं कि मार्केट में इस तरह की खबरें चल भी रही हैं. मैं बिल्कुल आने वाले एपिसोड्स का हिस्सा हूं. पिछले साल भी ऐसी अफवाहें उड़ी थीं, जब मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी. इस साल भी ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं. मैं सीरीज के लिए शूट कर रही थी कि लोगों ने ऐसी बातें बनानी शुरू कर दीं. लोगों ने बोलना शुरू कर दिया कि मैंने शो को क्विट किया है. इन अपवाहों में रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है."
कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह जज करती आई हैं. पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि अर्चना पूरन सिंह इस बार इस शो को जज नहीं करेंगी. अपकमिंग एपिसोड का हिस्सा नहीं होंगी. अब एक्ट्रेस ने इन खबरों की सच्चाई बताते हुए चुप्पी तोड़ी है. अर्चना का कहना है कि यह सभी फेक न्यूज हैं और लोग केवल अफवाहें फैला रहे हैं.More Related News













