देवताओं के अपमान पर कभी बवाल नहीं हुआ, तो अब क्यों...नूपुर शर्मा के समर्थन में योगी के मंत्री !
AajTak
बांदा में गरीब कल्याण सम्मेलन में पहुंचे राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब एमएफ हुसैन हमारे देवी-देवताओं के आपत्तिजनक चित्र बनाते थे, तब क्यों कोई बवाल नहीं करता था?
नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. अब यूपी की योगी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने इशारों इशारों में न सिर्फ नूपुर का समर्थन किया, बल्कि चित्रकार और आर्टिस्ट एमएफ हुसैन पर भी निशाना साध डाला. यूपी के बांदा में गरीब कल्याण सम्मेलन में पहुंचे राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने कहा, ''पहले भी तो देश में कई लोग हमारे देवी-देवताओं के आपत्तिजनक चित्र बनाते थे. तब कोई बवाल नहीं करता था. इस बार क्यों बवाल किया जा रहा है?''
उन्होंने कहा, ''एमएफ हुसैन हमारे देवी-देवताओं के कैसे चित्र बनाते थे, ये हर कोई जानता है. तब हम लोगों ने तो कुछ नहीं कहा. अब जब नूपुर शर्मा ने कुछ कह भी दिया तो BJP ने पर्याप्त दंड दे दिया. लोगों को पुरानी बातें भी याद करनी चाहिए.''
राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने आगे कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ बीजेपी को जो कार्रवाई करनी थी वो कर दी. षड्यंत्र विपक्षी दल फैला रहे हैं जिनके पास कोई काम नहीं है.
बता दें, जेपीएस राठौर राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के साथ एक दिवसीय दौरे पर बांदा पहुंचे थे. यहां उन्होंने केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर गरीब कल्याण सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नारा था ''कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ", लेकिन कांग्रेस का हाथ गरीबो की पॉकेट में था.
राठौर ने कहा, ''साल 2014 से पहले मोदी ने कहा था कि सरकार बनते ही देश से भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे. उन्होंने टेक्नोलॉजी के माध्यम से खत्म भी कर दिया. पहले की सरकार में दिल्ली से 1 रु चलता चलता था जो जनता में 15 पैसे पहुंच पाता था. आज मोदी जी ने सब डिजिटल कर दिया है इसलिए जनता तक पूरा पैसा पहुंचता है.''

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










