
'दृश्यम 2' ने दूसरे हफ्ते में की नई फिल्म 'भेड़िया' से बेहतर कमाई, क्या 200 करोड़ पार होगा कलेक्शन?
AajTak
वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' पिछले शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई. अच्छे रिव्यूज और वरुण की परफॉरमेंस को खूब तारीफ के साथ फिल्म की शुरुआत हुई. लेकिन इससे एक हफ्ते पहले आई अजय देवगन की 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कब्जा जमाए बैठी है कि वरुण की फिल्म भी इससे पिछड़ गई. पेश है बीते हफ्ते बॉक्स ऑफिस का हाल.
दिनेश विजन के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में 'स्त्री' और 'रूही' के बाद आई 'भेड़िया', पिछले हफ्ते थिएटर्स में रिलीज हुई. वरुण धवन, कृति सेनन, अभिषेक बैनर्जी और दीपक डोबरियाल स्टारर इस फिल्म से एक अच्छी हॉरर कॉमेडी होने की उम्मीद जनता को थी. क्रिटिक्स और दर्शकों के शुरुआती रिव्यू ने फिल्म को मजेदार एंटरटेनमेंट देने वाला बताया. 'भेड़िया' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कलेक्शन से शुरुआत की और पहले वीकेंड में 28.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मगर सोमवार से इसकी कमाई कम होनी शुरू हुई और एक हफ्ते के बाद इसका बॉक्स ऑफिस टोटल उम्मीद से काफी पीछे है.
अच्छी खासी तारीफ के बावजूद 'भेड़िया' की कमाई में ये सेंध लगाई है अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' ने. अजय की फिल्म 'भेड़िया' से एक हफ्ते पहले रिलीज हुई और जनता इसके लिए जमकर थिएटर्स पहुंची. अब हाल ये है कि 'दृश्यम 2' ने दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर जो कमाई की है, वो 'भेड़िया' के पहले हफ्ते की कमाई से ज्यादा है. आंकड़े बताते हैं कि 'भेड़िया' अभी उतनी कमाई भी नहीं कर पाई है, जितनी 'दृश्यम 2' ने पहले 3 दिन में कर ली थी.
गुरुवार का कलेक्शन रिपोर्ट्स बताती हैं कि वरुण धवन की 'भेड़िया' ने गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ थिएटर्स में चल रही अजय देवगन की 'दृश्यम 2' ने गुरुवार को करीब 4.30 करोड़ रुपये कमाए हैं. फाइनल आंकड़े आने पर 'दृश्यम 2' का कलेक्शन और ज्यादा भी हो सकता है.
'दृश्यम 2' ने ओपनिंग वीकेंड यानी पहले 3 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 64 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. इसके मुकाबले 'भेड़िया' पहले 7 दिन में 42.05 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. रिपोर्ट्स में 'भेड़िया' का बजट 40 करोड़ रुपये के करीब बताया गया था. यानी एक हफ्ते में फिल्म 'ब्रेक इवन' तक तो पहुंच ही चुकी है और अब इसकी कमाई सिर्फ प्रॉफिट में जाएगी. मगर 'स्त्री' वाले हॉरर यूनिवर्स की फिल्म से इससे कहीं बेहतर कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही थी क्योंकि इसमें वरुण धवन और कृति सेनन जैसे स्टार्स भी हैं.
'दृश्यम 2' की ताबड़तोड़ कमाई अजय देवगन की 'दृश्यम 2' शानदार कमाई कर रही है. अनुमान कहता है कि फिल्म ने दो हफ्ते में 163 करोड़ रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. अजय की फिल्म ने पहले हफ्ते में 104.66 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई ऑलमोस्ट 59 करोड़ पहुंच गई है. यानी पहले हफ्ते के मुकाबले दूसरे हफ्ते में 'दृश्यम 2' की कमाई आधी भी कम नहीं हुई है, जप एक बहुत अच्चा संकेत है.
'दृश्यम 2' के 200 करोड़ 'दृश्यम 2' की एडवांस बुकिंग देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि इसकी कमाई 100 से 120 करोड़ के बीच रहेगी. लेकिन दर्शकों ने जिस तरह फिल्म के लिए एक्साइटमेंट दिखाई उसने दो हफ्ते में ये उम्मीद दिखानी शुरू कर दी है कि इसका टोटल कलेक्शन 200 करोड़ तक जा सकता है. अभी तक ऐसा होना संभव भी नजर आ रहा है.













