
दूसरी डिलीवरी के बाद देबिना का हुआ ऐसा हाल, सूजे पैर, बयां किया दर्द
AajTak
देबिना बनर्जी कुछ दिन पहले ही दूसरी बार मां बनी हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी फोटोज शेयर करते हुए बताया कि उनके हाथ और पैर डिलीवरी के बाद से सूजे हुए हैं. उन्होंने साथ ही अपनी पोस्टपार्टम बेली की झलक भी दिखाई. उन्होंने बताया कि वो हर दिन बेहतर हो रही हैं. धीरे-धीरे ही सही लेकिन रिकवर कर रही हैं.
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी अपने घर आई नई खुशी को एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों के घर दूसरी बेटी का जन्म हुआ है. इससे कपल के घर और जीवन, दोनों में बहार आ गई है. बेटी को जन्म देने के बाद से ही देबिना अपनी हेल्थ अपडेट फैंस को दे रही हैं. बच्ची को जन्म देना कितना मुश्किल था, इस बारे में हाल ही में देबिना ने बताया था. अब उन्होंने अपने हाथ-पैर की सूजन की झलक दी है.
देबिना ने सूजे पैरों की फोटो की शेयर
देबिना ने फोटोज को शेयर करते हुए बताया कि उनके हाथ और पैर डिलीवरी के बाद से सूजे हुए हैं. उन्होंने साथ ही अपनी पोस्टपार्टम बेली की झलक भी दिखाई. उन्होंने बताया कि वो हर दिन बेहतर हो रही हैं. धीरे-धीरे ही सही लेकिन रिकवर कर रही हैं. अपने डिलीवरी के बाद अपने बैली की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'ये सच है... जो चीजें आपकी जान नहीं ले पातीं, आपको और मजबूत बना देती हैं. पिछले कुछ महीने और दिन काफी मुश्किल थे. सलाहें... शारीरिक सीमाएं... और प्रोसीजरल मुश्किलें. मैंने इस सबका सामना किया है. मेरी पोस्टपार्टम बेली रिकवरी के रास्ते पर है.'
इसके आगे उन्होंने अपने हाथ में अपनी बच्ची का हाथ लिये फोटो शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'ये सब मेरे छोटे जादू को अपनी बाहों में पाने के लिए जायज था. मैं अब पहले से ज्यादा ताकतवर और बहादुर हूं.' पैर का फोटो शेयर करते हुए देबिना बनर्जी ने लिखा, 'अभी मेरे हाथ और पैर सूजे हुए हैं... रिकवर कर रही हूं अभी समय का हर पल ले रही हूं... लेकिन पॉजिटिव हूं.'
11 साल बाद आया था पहला बच्चा
देबिना बनर्जी ने टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी से 15 फरवरी 2011 को शादी की थी. अक्टूबर 2021 में दोनों ने एक बार फिर एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया. काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद देबिना बनर्जी पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं. शादी के 11 सालों के बाद कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत 3 अप्रैल 2022 को किया था.













