
दूल्हा-दुल्हन बने इंडियन आइडल फेम Pawandeep Rajan-Arunita Kanjilal, क्या है शादी की वायरल फोटो का सच?
AajTak
अरुणिता और पवनदीप को लेकर फैंस के बीच दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. इंडियन आइडल में दोनों का लव एंगल दिखाने की कोशिश की गई थी. हालांकि दोनों के बीच कोई लव ट्रैक नहीं था. वे अच्छे दोस्त थे. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने उन्हें साथ में लिंक करना शुरू कर दिया था.
इंडियन आडडल 12 की मोस्ट फेवरेट जोड़ी अरुणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन को अगर आपने सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन बने शादी के जोड़े में देखा होगा तो यकीनन चौंक होंगे. दोनों को यूं मैरिड कपल बने देख खुश भी हुए होंगे और कंफ्यूज भी. सोच रहे होंगे जो देखा है वो सच है या भ्रम. तो हम आपके कंफ्यूजन को दूर कर इस वायरल फोटो की सच्चाई बताते हैं.
More Related News













