
दूर रहकर कैसे पति निक जोनस को खुश रखती हैं प्रियंका चोपड़ा? एक्ट्रेस ने बताया
AajTak
प्रियंका ने कहा 'पार्टनर के दिल के हाल के बारे में ध्यान रखना बहुत जरूरी है. उन्हें कैसा लग रहा है और उसे तवज्जो देना. मुझे कहना पड़ेगा कि मेरे पति इस चीज में कमाल के हैं. वो सब कुछ छोड़कर मेरे पास एक दिन के लिए भी आ जाते थे, बस मेरे साथ एक डिनर के लिए और फिर वापस चले जाते थे.'
प्रियंका चोपड़ा ओर उनके पति निक जोनस दोनों ही शोबिज से जुड़े हुए हैं. वर्क कमिटमेंट्स के चलते दोनों पति-पत्नी को एक-दूसरे से दूर भी रहना पड़ता है. ऐसे में इस लॉन्ग डिस्टेंड मैरिज में प्रियंका अपने पति निक को कैसे खुश रखती हैं, एक्ट्रेस ने बताया. प्रियंका ने Ladies First With Laura Brown के साथ इंटरव्यू में बताया कि तीन साल की उनकी शादी में वे कैसे रिश्ते की गर्माहट को बरकरार रखती हैं.
More Related News













