
दिव्य-दृष्टि फेम सना सैयद करने जा रही हैं शादी, शेयर की डिटेल्स
AajTak
सना ने बताया- इमाद और मैं एक ही कॉलेज में थे. हमारा कॉमन फ्रेंड ग्रुप था. हम एक-दूसरे को लगभग आठ साल से जानते थे, हालांकि मैंने हमारे बारे में कभी नहीं सोचा था. मैं लंबे समय से सिंगल थी और अपने काम में व्यस्त थी. मेरे शो लॉकडाउन की लव स्टोरी के खत्म होने के बाद इमाद और मैं मिलने लगे. हमने एक-दूसरे के प्यार में पड़े और जल्द ही डेटिंग शुरू कर दी.
एक्ट्रेस सना सैयद, जिन्हें सुपरनैचुरल शो दिव्य दृष्टि के लिए जाना जाता है वो शादी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी संग 25 जून को निकाह करेंगी. इमाद एक एंटरप्रेन्योर हैं. दोनों कॉलेज टाइम से एक-दूसरे को जानते हैं. कैसे हुआ इमाद संग सना को प्यार?More Related News













