
दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली सभी फ्लाइट कैंसिल, Air India प्लेन क्रैश के बाद बड़ा फैसला
AajTak
कैंसिल हुए फ्लाइट्स में AKASA Air की 2 फ्लाइट, Indigo की 3 फ्लाइट, JAL की 1 फ्लाइट और QANTAS की 1 फ्लाइट शामिल हैं. DGCA ने एक बयान में कहा कि अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में 232 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे.
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. 242 लोगों से सवार एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. यह प्लेन बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जिसके क्रैश होने का इतिहास नहीं रहा है. इस घटना के बाद दिल्ली से अहमदाबाद के लिए जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है.
कैंसिल हुए फ्लाइट्स में AKASA Air की 2 फ्लाइट, Indigo की 3 फ्लाइट, JAL की 1 फ्लाइट और QANTAS की 1 फ्लाइट शामिल हैं. DGCA ने एक बयान में कहा कि अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में 232 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे.
एअर इंडिया विमान हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में Air India के विमान को लाइव गिरते हुए देखा गया. नीचे गिरने के बाद यह विमान तेजी से ब्लास्ट हुआ और काले धुएं का गुब्बार आसमान की ओर उठने लगा. आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे हैं और उन्होंने तत्काल बचाव, निकासी और अग्निशमन अभियान शुरू कर दिया. कुछ लोगों को हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया है.
एअर इंडिया ने क्या कहा? इस घटना के कुछ देर बाद एअर इंडिया ने कहा कि अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज, 12 जून 2025 को एक दुर्घटना हो गई. इस समय, हम जानकारी जुटा रहे हैं. http://airindia.com और हमारे एक्स हैंडल (https://x.com/airindia) पर जल्द से जल्द आगे की जानकारी अपडेट करते रहेंगे.
पीएम ने दिए आदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह और राम मोहन नायडू को अहमदाबाद जाने और इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए कहा है. इस घटना में 242 लोगों के सवार होने की खबर है. इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी शामिल थे. कहा जा रहा है कि वे पैसेंजर लिस्ट में 12वें नंबर पर थे. इस घटना के बारे में अभी और जांच की जा रही है.













