
दिलीप कुमार से है इन एक्टर्स का कनेक्शन, क्या आपको है पता?
AajTak
सिनेमा में आने के बाद दिलीप कुमार के कई रिश्तेदारों ने इस ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी किस्मत आजमाई थी. जहां परिवार के कुछ सदस्यों को निराशा हाथ लगी, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो आज भी एक्टिंग में सक्रिय हैं.
जब दिलीप कुमार ने अपने अच्छे बिजनेस को छोड़ फिल्मों में आने का फैसला कर लिया था, तो उनके पिता को यूसुफ को यह फैसला रास नहीं आया. उन्होंने इंडस्ट्री को नौटंकी बताक यूसुफ को काफी डांटा था. हालांकि अपने फैसले पर अडिग रहे दिलीप कुमार ने इंडस्ट्री में आने के बाद दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा. बल्कि दिलीप ने अपने कई परिवार वालों के लिए इसके रास्ते खोल दिए थे. कुछ रिश्तेदारों ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई, तो कुछ आज भी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. आईए जानते हैं कौन हैं रिश्तेदार.. नसीर खान अपने बड़े भाई के नक्शेकदम पर चलते हुए नसीर खान ने भी बॉलीवुड की राह चुनी. 1945 में नसीर ने फिल्म मजदूर से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. हालांकि बंटवारे के बाद नसीर पाकिस्तान शिफ्ट हो गए और वहां की फिल्में करने लगे. वहां फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्होंने दोबारा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की. दिलीप और नसीर की जोड़ी गंगा जमना, डकैत में साथ दिखी थी. 50 साल की उम्र में ही नसीर इस दुनिया से चल बसे.More Related News













