दिलीप कुमार के नाम बाबिल का इमोशनल नोट, कहा 'बाबा और मुझे बहुत प्रेरित किया'
AajTak
बाबिल ने लिखा- 'मैं फार्महाउस में था 'Qala' की तैयारी कर रहा था जब मुझे ये खबर मिली, मुझे खुद पर शर्म आ रही थी कि मैं उस शख्स से समय रहते नहीं मिल पाया जिन्होंने मुझे और बाबा (इरफान खान) को हमेशा से प्रेरित किया है. मेरे पास कोई टेली कम्युनिकेशन नेटवर्क नहीं था और खबर सुनते ही मैं मास्टर को श्रद्धांजलि देने मुंबई निकल पड़ा.'
7 जुलाई को 98 वर्ष की उम्र में दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहनेवालों के बीच गम का माहौल बना रहा. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक, दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए उनकी घर गए थे. अब इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने दिलीप कुमार को याद कर उनके नाम एक इमोशनल नोट साझा किया है.More Related News













