
दिलीप कुमार की आखिरी तस्वीर हुई वायरल, गले लगकर रोईं सायरा बानो
AajTak
ये तस्वीर बहुत कुछ कहती है. सायरा बानो के दर्द को ये तस्वीर दिखाती है. सायरा बानो जिस तरह से अपने शौहर दिलीप साहब से गले लगाकर रो रही हैं, वो देख कईयों की आंखें भर आईं. दिलीप कुमार और सायरा का अटूट प्यार किसी से छिपा नहीं है.
लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार का निधन उनकी पत्नी सायरा बानो को बड़ा झटका दे गया है. उम्र की इस दहलीज पर अब सायरा बानो अकेली पड़ गई हैं. हमेशा साथ साथ दिखने वाले दिलीप -सायरा की जोड़ी अब टूट गई है. दिलीप कुमार का जाना सायरा के लिए उनके जीने की वजह का छिन जाना जैसा है. दिलीप कुमार के निधन के बाद से सायरा की भावुक कर देने वाली कई तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में सायरा का दर्द साफ झलकता है. दिलीप कुमार की ये आखिरी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जहां अंतिम संस्कार से पहले सायरा दिलीप कुमार को गले से लगाए हुए रो रही हैं. ये तस्वीर बहुत कुछ कहती है. सायरा बानो के दर्द को ये तस्वीर दिखाती है. सायरा बानो जिस तरह से अपने शौहर दिलीप साहब से गले लगाकर रो रही हैं, वो देख कईयों की आंखें भर आईं. दिलीप कुमार और सायरा का अटूट प्यार किसी से छिपा नहीं है. तमाम बीमारियों से लड़ते दिलीप कुमार की हिम्मत हुआ करती थीं सायरा.More Related News













