
थिएटर्स की ठंडी को अब शाहरुख का सहारा, डंकी के साथ अब पठान-जवान भी चलेंगी दोबारा
AajTak
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' अभी भी थिएटर्स में ठीकठाक बिजनेस कर रही है. इस बीच नई रिलीज न होने से मल्टीप्लेक्स फिर से शाहरुख की पिछले साल आई दोनों ब्लॉकबस्टर 'पठान' और 'जवान' के शोज फिर से बढ़ाने वाले हैं. ऐसे में शाहरुख की तीनों फिल्में एकसाथ थिएटर्स में होंगी.
सुपरस्टार शाहरुख खान का स्टारडम 2023 में एक ऐसे लेवल पर पहुंच गया जो इस दौर में तो किसी इंडियन स्टार ने नहीं देखा है. ब्लॉकबस्टर 'पठान' से पिछले साल की शुरुआत करने वाले शाहरुख ने, साल के बीच में 'जवान' जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर भी दी.
पिछले साल की उनकी आखिरी रिलीज, 21 दिसंबर को आई 'डंकी' भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है और अभी भी थिएटर्स में ठीकठाक कमाई कर रही है. इस बीच शाहरुख के चाहने वालों के लिए अब एक ऐसी खबर आ रही है, जो उनके फेवरेट स्टार के सुपर स्टारडम का तगड़ा सबूत है.
थिएटर्स में फिर लौट रही हैं 'पठान' और 'जवान' सिनेमा हॉल्स में आखिरी बड़ी फिल्में क्रिसमस वाले वीकेंड पर आई थीं. 21 दिसंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की 'डंकी' और 22 दिसंबर को आई प्रभास की 'सलार' ने बॉक्स ऑफिस को एक तगड़ा क्लैश दिखाया. दोनों बड़ी फिल्मों ने मिलकर पिछले 15 दिन से थिएटर्स में ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का सॉलिड डोज दिया है.
मगर नए साल का पहला शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर कोई नई रिलीज नहीं लेकर आया. जबकि पहले से चल रहीं 'डंकी', 'सलार' और 'एनिमल' भी अब थिएटर्स में स्लो हो रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि ठंडे पड़ते बॉक्स ऑफिस का तापमान कुछ सहनीय बनाने के लिए अब मल्टीप्लेक्स किंग खान, शाहरुख की मदद लेने वाले हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार से देश भर के थिएटर्स में शाहरुख की पिछली दोनों फिल्मों 'पठान' और 'जवान' के शोज बढ़ाए जा रहे हैं.
थिएटर्स में शाहरुख ही शाहरुख अपने तीसरे हफ्ते में चल रही शाहरुख की फिल्म 'डंकी' अभी भी थिएटर्स में है और ठीकठाक कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड 425 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी ये फिल्म भी सुपरहिट हो चुकी है. 'पठान' और 'जवान' के थिएटर्स में वापिस लौटने से शाहरुख एक ऐसा कमाल करते दिखेंगे जो शायद ही पिछले एक दशक में कोई एक्टर कर पाया हो. अब थिएटर्स में शाहरुख की तीन बड़ी हिट्स एक साथ चलती दिखेंगी. ये अपने आप में सुपरस्टार शाहरुख का जलवा है, जो अब थिएटर्स की ठंडी दूर करने के काम आएगा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










