
तैमूर को ब्रेस्टफीड कराने में Kareena Kapoor को हुई मुश्किल, 14 दिनों तक नहीं आया मिल्क
AajTak
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने दूसरे बेटे का इसी साल स्वागत किया है. जेह उनके बेटे का निकनेम है. जेह का पूरा नाम जहांगीर है, जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी बुक में किया है.
करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बुक लॉन्च हो चुकी है. करीना ने अपनी इस किताब में प्रेग्नेंसी जर्नी को लेकर कई खुलासे किए हैं. करीना दो बेटों की मां हैं. तैमूर और जेह. दोनों को जन्म देने से पहले और जन्म देने के बाद का अनुभव एक्ट्रेस ने किताब में शेयर किया है. करीना ने बताया है कि तैमूर को ब्रेस्टफीड कराते हुए उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. करीना ने अपनी किताब में लिखा- तैमूर का जन्म अचानक ही सिजेरियन (ऑपरेशन) के जरिए हुआ था. 14 दिनों तक मुझे ब्रेस्ट मिल्क नहीं बना था. मैं पूरी तरह से ड्राई थी. मेरी मां और मेरी नर्स मेरे आगे पीछे मंडरा रहे थे, मेरे ब्रेस्ट को प्रेस करते और हैरान होते कि क्यों ब्रेस्ट मिल्क नहीं आ रहा है.More Related News













