
तेजाब के रीमेक में जाह्नवी कपूर-रणवीर सिंह दिखेंगे साथ? ऐसी है चर्चा
AajTak
फिल्म 'कबीर सिंह' के प्रोड्यूसर रहे मुराद खेतानी ने 2021 में 'तेजाब' के राइट्स खरीदे थे. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो 'तेजाब' के रीमेक में रणवीर सिंह और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका निभा सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो ये जोड़ी पहली बार पर्दे पर दिखेगी.
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फेमस फिल्म 'तेजाब' के रीमेक को लेकर काफी समय चर्चा हो रही है. अब इसे लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. अगर आपको याद हो तो फिल्म 'कबीर सिंह' के प्रोड्यूसर रहे मुराद खेतानी ने 2021 में 'तेजाब' के राइट्स खरीदे थे. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो 'तेजाब' के रीमेक में रणवीर सिंह और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका निभा सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो ये जोड़ी पहली बार पर्दे पर दिखेगी.
तेजाब के रीमेक में होंगे जाह्नवी-रणवीर?
खबर है कि इस फिल्म के रीमेक में श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन को कास्ट करने के बारे में भी मेकर्स ने सोचा था लेकिन बाद में इस आइडिया को छोड़ दिया गया. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अब निर्माता लीड भूमिकाओं के लिए रणवीर सिंह और जाह्नवी कपूर से बात कर रहे हैं. हालांकि अभी कास्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
फिल्म 'तेजाब' के रीमेक को बनाने के लिए 2021 में प्रोड्यूसर मुराद ने इसके राइट्स खरीद लिए थे. उन्होंने इसके बारे में एक इंटरव्यू में बात भी की थी. मुराद का कहना था कि 'तेजाब' एक आइकॉनिक फिल्म थी और इसके रीमेक की कहानी मॉडर्न समय के हिसाब से होगी. अभी इस बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि ओरिजिनल फिल्म के स्टार्स माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर इस नई फिल्म में होंगे या नहीं.
बॉक्स ऑफिस पर हुई थी हिट
1988 में रिलीज हुई फिल्म 'तेजाब' के जरिए माधुरी दीक्षित ने पहली बार बॉक्स ऑफिस पर सफलता देखी थी. इसका गाना 'एक दो तीन' फैंस और सिनेमालवर्स के दिल में ऐसा बसा कि उसे आज भी याद किया जाता है. इस गाने के बाद से ही कोरियोग्राफर सरोज खान और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की जोड़ी भी हिट हो गई थी. डायरेक्टर एन चंद्रा ने फिल्म 'तेजाब' का निर्देशन किया था. इसमें चंकी पांडे, अनुपम खेर, सुरेश ओबेरॉय और अन्नू कपूर जैसे कलाकारों ंए अहम भूमिकाएं निभाई थीं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












