
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम Sunayana Fozdar ने शोबिज में रखा था पैसों के लिए कदम, कही ये बात
AajTak
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सुनैना ने 'खुलजा सिम सिम' में काम किया. एक्ट्रेस कहती हैं कि बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तो मैंने काम किया है, इसके साथ ही कई एडवर्टीजमेंट किए हैं. मैं एक ऐसे घर में पली जहां केवल महिलाएं थीं.
एक्ट्रेस सुनैना फौजदार ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की अंजली भाभी के रूप में घर-घर में पहचान बना ली है. हालांकि, एक्ट्रेस की जर्नी आसान बिल्कुल नहीं रही है. इंडस्ट्री में इन्होंने अपने हिस्से के उतार-चढ़ाव देखे हैं. बेहद कम उम्र से सुनैना इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हुई हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सुनैना ने 'खुलजा सिम सिम' में काम किया. एक्ट्रेस कहती हैं कि बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तो मैंने काम किया है, इसके साथ ही कई एडवर्टीजमेंट किए हैं. मैं एक ऐसे घर में पल जहां केवल महिलाएं थीं. मेरी मां ने मुझे और मेरी बड़ी बहन को पाला है. ऐसे में मैंने बहुत छोटी सी उम्र में मां को फाइनेंशियल सपोर्ट करना शुरू कर दिया था.













