
ताइवान: ट्रक से टकराकर सुरंग के अंदर ही पटरी से उतरी ट्रेन, अबतक 36 की मौत
AajTak
ताइवान में एक तेज़ रफ्तार ट्रेन सुरंग के अंदर ही पटरी से उतर गई. इस भयानक हादसे में करीब 36 लोगों की मौत हो गई है.
ताइवान में एक तेज़ रफ्तार ट्रेन सुरंग के अंदर ही पटरी से उतर गई. इस भयानक हादसे में करीब 36 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 70 से अधिक लोग अभी भी फंसे हुए हैं. शुक्रवार को हुए इस हादसे में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ताइवान के ताइपाइ इलाके में हुआ ये हादसा बीते 4 दशक की सबसे भयावह घटना में से एक है. दरअसल, ये ट्रेन ताइपाइ से ताइतुंग का सफर कर रही थी. इसमें करीब 350 से अधिक लोग सवार थे. जब ये ट्रेन सुरंग के पास पहुंची, तो वहां पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई. जिससे ट्रेन का पूरा बैलेंस ही बिगड़ गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रक सही जगह पर नहीं खड़ा था और सुरंग के पास ही था जिसकी वजह से ये भयावह हादसा हो गया. ताइवान मीडिया के मुताबिक, इस हादसे में 40 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अभी भी कोशिश सुरंग के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की हो रही है. क्योंकि ट्रेन सुरंग के अंदर ही पलटी है, ऐसे में सारा मलबा फैल गया है और लोगों को निकालने में परेशानी हो रही है. ताइवान में टॉम्ब स्वीपिंग डे की शुरुआत हो रही है, जिसमें वीकेंड की छुट्टियां हैं. यही कारण है कि टूरिस्ट कई इलाकों में घूमने जा रहे हैं. जिस सुरंग में ये हादसा हुआ है, वो एक टूरिस्ट प्लेस ही है. ताइवान में 2018 में भी एक ट्रेन हादसा हुआ था, जब ट्रेन के पलट जाने से 18 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 1981 में हुए एक हादसे में 30 लोगों की जान गई थी.
डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा चाहते हैं. उनका मानना है कि डेनमार्क के अधीन आने वाला यह अर्द्ध स्वायत्त देश अमेरिका की सुरक्षा के लिए जरूरी है. इसे पाने के लिए वे सैन्य जोर भी लगा सकते हैं. इधर ग्रीनलैंड के पास सेना के नाम पर डेनिश मिलिट्री है. साथ ही बर्फीले इलाके हैं, जहां आम सैनिक नहीं पहुंच सकते.

गुरु गोलवलकर मानते थे कि चीन स्वभाव से विस्तारवादी है और निकट भविष्य में चीन द्वारा भारत पर आक्रमण करने की पूरी संभावना है. उन्होंने भारत सरकार को हमेशा याद दिलाया कि चीन से सतर्क रहने की जरूरत है. लेकिन गोलवलकर जब जब तिब्बत की याद दिलाते थे उन्हों 'उन्मादी' कह दिया जाता था. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.

यूरोपीय संघ के राजदूतों ने रविवार यानि 18 जनवरी को बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में आपात बैठक की. यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस धमकी के बाद बुलाई गई. जिसमें उन्होंने ग्रीनलैंड को लेकर कई यूरोपीय देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात कही है. जर्मनी और फ्रांस सहित यूरोपीय संध के प्रमुख देशों ने ट्रंप की इस धमकी की कड़ी निंदा की है.

दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध जैसी स्थिति बनने की आशंका बढ़ रही है. अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय नीतियां विवादों में हैं, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की तुलना हिटलर की तानाशाही से की जा रही है. वेनेज़ुएला पर हमला करने और ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करने की धमकी के बाद अमेरिका ने यूरोप के आठ NATO देशों पर टैरिफ लगाया है.

इस चुनाव में तकाईची अपनी कैबिनेट की मजबूत लोकप्रियता के सहारे चुनाव में उतर रही हैं. उनका कहना है कि वो ‘जिम्मेदार लेकिन आक्रामक’ आर्थिक नीतियों के लिए जनता का समर्थन चाहती हैं, साथ ही नए गठबंधन को भी स्थिर जनादेश दिलाना चाहती हैं. गौरतलब है कि ये चुनाव पिछले निचले सदन चुनाव के महज 18 महीने के भीतर हो रहा है. पिछला आम चुनाव अक्टूबर 2024 में हुआ था.








