
तब्बू ने Ajay Devgn के साथ शेयर की तस्वीर, 'भोला' में 9वीं बार साथ दिखेगी जोड़ी
AajTak
अजय देवगन बहुत जोर शोर से अपनी अगली फिल्म 'भोला' पर काम कर रहे हैं. एक बार फिर से उनके साथ फिल्म में तब्बू नजर आने वाली हैं. रियल लाइफ में बहुत अच्छे दोस्त अजय और तब्बू कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. अब तब्बू ने 'भोला' के सेट से एक नया फोटो शेयर किया है.
बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेसेज में से एक तब्बू ने शुक्रवार शाम को अजय देवगन के साथ एक नया फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वो अजय के साथ उनकी आने वाली फिल्म 'भोला' में काम कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर अजय के साथ फोटो शेयर करते हुए तब्बू ने अनाउंस किया कि उन्होंने फिल्म के लिए अपने हिस्से का शूट पूरा कर लिया है. लेकिन इसमें जो सबसे मजेदार बात है वो ये कि रियल लाइफ के बहुत अच्छे दोस्त अजय देवगन और तब्बू की ये साथ में 9वीं फिल्म है.
इंस्टाग्राम पर तब्बू ने जो फोटो शेयर किया उसमें अजय किसी चीज की तरफ इशारा कर रहे हैं और वो दोनों ऊपर की तरफ देखते नजर आ रहे हैं. पोस्ट का एक मजेदार सा कैप्शन देते हुए तब्बू ने लिखा, 'देखो! हमने साथ में अपनी 9वीं फिल्म पूरी कर ली है.'
फैन्स कर रहे 'भोला' का इंतजार
फैन्स को इंडस्ट्री में सालों से साथ काम कर रहे इन एक्टर्स की फोटो बहुत पसंद आ रही है और वो अब फिल्म के लिए और भी एक्साइटेड हैं. एक फैन ने कमेंट्स में लिखा, 'इस ब्लॉकबस्टर का इंतजार कर पाना मुश्किल है.' वहीं एक फैन को 2015 में आई दोनों की हिट फिल्म 'दृश्यम' याद आ गई. उसने लिखा, 'ओह, दृश्यम वाली जोड़ी वापिस लौट रही है.' बहुत सारे फैन्स ने अजय और तब्बू की तस्वीर पर हार्ट इमोजी चिपकाए.
अजय कर रहे डायरेक्ट
'भोला' में अजय देवगन सिर्फ हीरो ही नहीं हैं, बल्कि वो फिल्म डायरेक्ट भी कर रहे हैं. 'यू, मी और हम' (2008) 'शिवाय' (2016) और इसी साल रिलीज हुई 'रनवे 34' के बाद, 'भोला' चौथी फिल्म है, जिसे अजय डायरेक्ट कर रहे हैं. अजय देवगन और तब्बू बहुत यंग उम्र से अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने 1994 में आई फिल्म 'विजयपथ' में पहली बार साथ काम किया था. इसके बाद से दोनों ने 'हकीकत' 'तक्षक' 'गोलमाल अगेन' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











