
'तंबाकू से कैंसर होता है आवाज निकालने से नहीं', दिशा वकानी पर अफवाह को लेकर बोले असित मोदी
AajTak
एक्ट्रेस दिशा वकानी को किसी तरह का कैंसर नहीं है. उनके भाई मयूर वकानी ने इन खबरों को सरासर गलत करार दिया है. फेक न्यूज पर असित मोदी का भी एपिक रिएक्शन देखने को मिला है. उन्होंने कहा- तंबाकू खाने से कैंसर होता है ना कि आवाज निकालने से. ऐसे तो सब मिमिक्री करने वाले डर जायेंगे.
लो जी, ये तो LOL हो गया! सबकी चहेती दिशा वकानी यानी दयाबेन को कैंसर होने की फेक खबर इतनी वायरल हुई कि सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन गया. दिशा वकानी के फैंस परेशान हो गए. राहत तब मिली जब थ्रोट कैंसर की खबर गलत साबित हुई. फैंस के शॉक्ड चेहरे पर मुस्कान लौटी.
दिशा वकानी को नहीं हुआ कैंसर
दिशा वकानी के साथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर चुके दिलीप जोशी का रिएक्शन आया. उन्होंने इसे अफवाह बताया. दिशा वकानी को कैंसर होने की फेक न्यूज पर तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी का एपिक रिएक्शन आया है. सबसे पहले तो असित मोदी ने बताया कि उनके पास दिशा वकानी को कैंसर होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. सोशल मीडिया पर लाइक्स और क्लिक बिट के लिये लोग ऐसी खबरें डालते हैं.
असित मोदी का एपिक रिएक्शन
इसके बाद असित मोदी उन रिपोर्ट्स पर तंज कसा जिनमें बताया गया कि तारक मेहता शो में अलग अलग आवाज बनाकर बोलने से दिशा वकानी को गले का कैंसर हुआ. असित मोदी ने आज तक डॉन इन से बातचीत में कहा- तंबाकू खाने से कैंसर होता है ना कि आवाज निकालने से. ऐसे तो सब मिमिक्री करने वाले डर जायेंगे. असित मोदी की इस बात में वैसे दम तो है. उन्होंने सही तो कहा है, अगर ऐसे मिमिक्री करने से या अलग-अलग आवाज निकालकर बोलने से गले का कैंसर होता तो दुनिया के करोड़ों मिमिक्री आर्टिस्ट्स का क्या ही होता.
फैमिली लाइफ में बिजी दिशा वकानी

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












