
ढाई दशक बाद फिल्मों में वापसी कर रहे 'टीवी के राम', इन बॉलीवुड मूवीज में आए हैं नजर
AajTak
अब रामायण के ऑन एयर होने के करीब साढ़े तीन दशक बाद एक बार फिर से अरुण गोविल भगवान राम के रोल में नजर आएंगे. इस बार वे अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ओह माए गॉड के दूसरे पार्ट में भगवान राम के रोल में होंगे. बहुत समय बाद अरुण गोविल फिल्मों की तरफ रुख कर रहे हैं. आइये जानते हैं अरुण गोविल के करियर की अब तक की पॉपुलर फिल्मों के बारे में.
बॉलीवुड और छोटे पर्दे पर अरुण गोविल ने कई सारे रोल्स प्ले किए हैं. मगर रामानंद सागर की रामायण में जब उन्होंने भगवान राम का रोल प्ले किया तो सभी उन्हें सचमुच का भगवान समझ बैठे. एक्टर ने पूरे परफेक्शन के साथ ये रोल प्ले किया. उनकी मुस्कान और सहज भाव ने लोगों के मन में आस्था के दीप जलाए.
More Related News













