
डांस दीवाने 3 में अपना टैलेंट दिखाने पहुंचा मजदूर, दुखभरी कहानी सुन इमोशनल हुईं माधुरी
AajTak
प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो के होस्ट राघव जुयाल उदय को स्टेज पर लाते हैं. इसके बाद उदय कहता है- 'मैं आदिवासी हूं और मजदूरी का काम करता हूं. हमारी बस्ती वाले लोगों को सपने देखने का हक ही नहीं है'. इतना कहते कहते वो रो पड़ता है.
टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 जल्द ही नए चेहरों के साथ शुरू होने वाला है. शो में देश के कोने कोने से डांस के टैलेंट्स अपना जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं. अब तक शो के कई प्रोमोज रिलीज किए जा चुके हैं जिनमें शो के कंटेस्टेंट्स का शानदार डांस देखा जा सकता है. अब शो का एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें गांव के एक माहिर कलाकार उदय कठिन परिस्थितियों को चुनौती देते हुए डांस के इस मंच तक पहुंचा है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो के होस्ट राघव जुयाल, उदय को स्टेज पर लाते हैं. इसके बाद उदय कहता है- 'मैं आदिवासी हूं और मजदूरी का काम करता हूं. हमारी बस्ती वाले लोगों को सपने देखने का हक ही नहीं है'. इतना कहते कहते वो रो पड़ता है. जज पैनल में शामिल शो के जज धर्मेश येलान्डे उनकी हौसलाफजाई करते हैं और कहते हैं- ये जो चकाचौंध है ना उसे छोड़, अपने हिसाब से अच्छे से डांस करें.
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











