
डब्बू रत्नानी के नंबर वन शॉट में दिखे कार्तिक, तस्वीर में नेल पॉलिश को कर रहे फ्लॉन्ट
AajTak
इस साल के मोस्ट अवेटेड डब्बू रत्नानी के कैलेंडर फोटोशूट का फैंस हमेशा बेसब्री से इंतजार करते हैं. फैंस के अलावा बॉलीवुड के गलियारों में भी स्टार्स के बीच इसका हिस्सा बनने की होड़ सी लगी रहती है. बता दें, कार्तिक आर्यन को कैलेंडर के नंबर वन शॉट के लिए चुना गया है.
बुधवार को कार्तिक आर्यन ने फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के कैलेंडर 2021 से अपना लुक शेयर किया है. तस्वीर में कार्तिक एक बेहद ही अवतार में नजर आ रहे हैं. मेसी हेयर और फर कोट के साथ कार्तिक अपनी ब्लैक रंग की नेल पॉलिश फ्लॉन्ट करते दिखे.More Related News













