
ठूंसकर खाओ, पैसे बनाओ..., कैसे इस अनोखे पेशे से महिला ने कमाए 25 लाख?
AajTak
टिकटॉक पर 29 साल की रैना हुआंग ने बताया कि उनका पेशा ही दुनिया के कोने- कोने में जाकर खाना खाने का है. इससे वह बीते 10 सालों में 25 लाख रुपये तक कमा चुकी हैं. उन्हें बस दुनिया में जगह- जगह जाकर खाना होता है.
दुनिया में लोग एक से एक अनोखे पेशे में हैं और खूब कमा रहे हैं. हाल में ऐसी ही एक महिला चर्चा में आई है जो जमकर खाने के बदले ढेरों पैसे कमा रही है. जी हां ठीक पढ़ा आपने, 29 साल की रैना हुआंग का पेशा ही दुनिया के कोने- कोने में जाकर खाना खाने का है. हालांकि ये काम बिलकुल आसान नहीं है. क्योंकि वो सारा ही खाना चुनौती के तहत खाती है. यानी दुनिया में जहां कहीं भी तेज खाना खाने को लेकर चैलेंज होते हैं वह उन्हें जीतने के इरादे से वहां पहुंच जाती है.
35 मिनट में 100 प्लेट सुशी
इन चैलेंजेज में 35 मिनट में 100 प्लेट सुशी और 70 मिनट में 17 पाउंड स्टेक खाने जैसी चीजें शामिल होती है. वे 10 सालों से देश विदेश जाकर ये काम कर रही हैं और सिर्फ खा- खाकर लगभग $30,000 (25 लाख रुपये) कमा चुकी हैं. लॉस एंजिल्स में रैना की सबसे हालिया जीत में 10 मिनट में लगभग 100 मोमो खाए थे और $1,000 का पुरस्कार जीता था. वहीं हाल ही में एशिया में ताइवान, जापान और वियतनाम की यात्रा पर, रैना ने एक चैलेंज में भाग लिया जहां उन्हें अपनी 5 फीट 2 इंच की ऊंचाई के बराबर मात्रा में सुशी खानी थी - जो कि 108 प्लेटों के बराबर थी. उसने इसे केवल 35 मिनट में खत्म कर लिया.
वीडियो गेम के चस्के के चलते हुआ सब
रैना ने टिकटॉक और यूट्यूब पर अपने इन सब चैलेंजेज के बारे में बताया है. अपने अनूठे काम के बारे में बात करते हुए, वॉलनट, लॉस एंजिल्स, कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका की रैना ने कहा- "मैंने अपने पूरे जीवन में बहुत सारा और बहुत तेज़ खाना खाया है और यह अब आसान हो गया है. मुझे लगता है कि यह वीडियो गेम के चस्के के चलते हो पाया. बचपन में वीडियो गेम खेलने की जल्दी में मैं जल्दी-जल्दी खाया करती थी. अब मैं लगभग हर दिन रेस्तरां जाती हूं और चैलेंजेज लेती हूं. यह अब मेरा फुलटाइम काम बन गया है और मैं बहुत खुश हूं कि मैं ये कर पा रही हूं.
सबसे पहले छह मिनट में खाया 4 पाउंड का बरिटो 10 साल पहले ये सब शुरू करने से पहले रैना ने ट्विच स्ट्रीमिंग और सिंगिंग सहित सभी तरह की नौकरियों की कोशिश की थी. उन्होंने आगे कहा: "मैंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बनने की कोशिश की क्योंकि मैं एक एक्टर और सिंगर बनना चाहती थी, मैंने ट्विच पर गेम स्ट्रीम करने की भी कोशिश की." लेकिन जब मैं शेफ के रूप में काम कर रही थी तो एक दिन किसी ने मुझे एक फूड चैलेंज करने के लिए कहा और मैं छह मिनट में 4 पाउंड का बरिटो खा गई. किसी ने मुझे ऐसा करते हुए रिकॉर्ड किया और ये वीडियो वायरल हो गया. मैंने सोचा कि 'हे भगवान, लोग मुझे खाना खाते हुए देखना पसंद करते हैं'. इसके बाद मैंने ये चैलेंजेज लेना शुरू किए और जीत के पैसों की बरसात हो गई.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.









