
ठंड के मौसम में खाते-पीते हुए घटाएं वजन, ये छोटे-छोटे तरीके आएंगे काम
AajTak
ठंड के मौसम में अक्सर लोगों को वजन बढ़ने की दिक्कत होने लगती है. फिजिकल एक्टिविटी में कमी और खानपान में लापरवाही भी इसका एक बड़ा कारण है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जो आपको वजन कंट्रोल करने में काफी मददगार हो सकते हैं.
सर्दियों का मौसम स्वास्थ्य के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण होता है, खासकर वजन बढ़ना इस मौसम में काफी आम समस्या है. ठंड का मौसम हमारी वजन घटाने की प्रक्रिया को कई तरह से प्रभावित करता है. सबसे बड़ी बात है कि ठंड में हमारी फिजिकल एक्टिविटी भी कम हो जाती हैं. हम पानी कम पीते हैं और खाना-पीना भी कई बार ज्यादा हो जाता है.
सूरज की रोशनी कम होने से हमारे शरीर में विटामिन डी की भी कमी हो जाती है और इन सभी की वजह से शरीर का मेटाबोलिज्म भी प्रभावित होता है. ऐसे में अगर आप सर्दियों के मौसम में अपने वजन को कंट्रोल रखना चाहते हैं और साथ ही बैली फैट भी घटाना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं.
घर में एक्सरसाइज करें
अगर आपका सर्दियों में जिम जाने या पार्क में जाने का मन नहीं कर रहा है तो एक्टिव रहने के लिए इनडोर एक्टिविटीस को आजमाएं. घर में ही योग करें. योग सबसे बढ़िया एक्सरसाइज है. सूर्य नमस्कार करें. ब्रिस्क वॉक करें. रस्सी कूदना, सीढ़ियां चढ़ना, डांस करना, इनडोर एक्सरसाइज के कुछ अच्छे तरीके हैं जिससे आप सर्दियों में एक्टिव रह सकते हैं.
पोर्शन कंट्रोल करें
पोर्शन कंट्रोल वजन घटाने का सबसे बढ़िया तरीका है. आप तीन बड़े मील लेने और खुद को भूखा रखने के बजाय छोटी-छोटी मात्रा में खाना खाएं. यह आपको कुछ ज्यादा वक्त के लिए पेट भरा हुआ जैसा महसूस कराएगा जिससे आप जंक फूड कम खा पाएंगे. यह कोशिश भी करें कि आप अपना खाना स्किप न करें. खाने में संयम बरतें और आपकी प्लेट प्रोटीन और हेल्दी फूड से भरी हुई हो तो बेहतर होगा.

Kharmas 2025: इस साल खरमास 16 दिसंबर 2025 से लेकर 14 जनवरी 2026 तक लगेगा. पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक, खरमास के दौरान शुभ काम नहीं होते हैं. लेकिन पूजा-पाठ, दान और खरीदारी की जा सकती है. इनमें खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त भी होते हैं और हर दिन अपनी श्रद्धा के हिसाब से जरूरतमंद लोगों को दान भी किया जा सकता है.

Aaj 15 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 15 दिसंबर 2025, दिन-सोमवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि रात 21.19 बजे तक फिर द्वादशी तिथि , चित्रा नक्षत्र सुबह 11.08 बजे तक फिर स्वाति नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.56 बजे से दोपहर 12.37 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.24 बजे से सुबह 09.41 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.











