
पहले शेयर गिरा... फिर कंपनी को मिला तगड़ा ऑर्डर, 3 दिन से रॉकेट बना है स्टॉक
AajTak
Shakti Pumps Stock Price: शक्ति पंप के शेयर में लगातार तीन दिन से तेजी का सिलसिला जारी है. इससे पहले गुरुवार को 14% और शुक्रवार को करीब 3.49% की तेजी रही थी, यानी तीन दिनों में ये शेयर करीब 34% तक चढ़ चुका है.
शक्ति पंप्स इंडिया (Shakti Pumps India Ltd) के शेयरों में 15 दिसंबर 2025 को एक बार फिर जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयर में 14% तक उछाल आया है, जिससे शेयर का भाव बढ़कर BSE पर 739.60 रुपये तक पहुंच गया.
दरअसल, शक्ति पंप के शेयर में लगातार तीन दिन से तेजी का सिलसिला जारी है. इससे पहले गुरुवार को 14% और शुक्रवार को करीब 3.49% की तेजी रही थी, यानी तीन दिनों में ये शेयर करीब 34% तक चढ़ चुका है.
लगातार मिले कई ऑर्डर
बाजार में इस तेज रैली की सबसे बड़ी वजह कंपनी को हाल ही में कई नए ऑर्डर (Work Orders) मिलने की खबर है. खासकर सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए सरकार से कई ऑर्डर मिले हैं.
मध्य प्रदेश उर्जा विकास निगम लिमिटेड (MP Urja Vikas Nigam) से 2,033 सोलर पंप सिस्टम का ऑर्डर, जिसका मूल्य लगभग 71.25 करोड़ रुपये है. झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी से 1200 सोलर वॉटर पंप सिस्टम का ऑर्डर, लगभग 23.98 करोड़ रुपये का है.
इससे पहले महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 16,000 से अधिक सोलर पंप सिस्टम के लिए लेटर ऑफ एम्पैनलमेंट भी प्राप्त हुआ, जिसकी कुल वैल्यू 443.78 करोड़ रुपये करीब बताई गई. लगातार ऑर्डर मिलने के साथ ही शेयर में भी तेजी देखी जा रही है. ट्रेडिंग वॉल्यूम भी पिछले कुछ दिनों से बढ़ गया है.

Kharmas 2025: इस साल खरमास 16 दिसंबर 2025 से लेकर 14 जनवरी 2026 तक लगेगा. पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक, खरमास के दौरान शुभ काम नहीं होते हैं. लेकिन पूजा-पाठ, दान और खरीदारी की जा सकती है. इनमें खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त भी होते हैं और हर दिन अपनी श्रद्धा के हिसाब से जरूरतमंद लोगों को दान भी किया जा सकता है.

Aaj 15 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 15 दिसंबर 2025, दिन-सोमवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि रात 21.19 बजे तक फिर द्वादशी तिथि , चित्रा नक्षत्र सुबह 11.08 बजे तक फिर स्वाति नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.56 बजे से दोपहर 12.37 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.24 बजे से सुबह 09.41 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.











