
'टैलेंट नहीं दिखाना, पर्सनल लाइफ में घुसना है', रियलिटी शो पर बोले आमिर अली
AajTak
आमिर अली ने झलक दिखला जा 11 के एक्सपीरियंस को बताते हुए कहा कि वो आपकी पर्सनल लाइफ में घुसना ज्यादा पसंद करते हैं. आमिर ये बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. इसलिए वो अब कभी रिएलिटी शो नहीं करना चाहते हैं.
टीवी एक्टर आमिर अली यूं तो कई रिएलिटी शोज का हिस्सा रहे हैं. लेकिन झलक दिखला जा 11 का एक्सपीरियंस उनके लिए बेहद अलग था. वो इसे अपना लास्ट रिएलिटी शो भी बताते हैं. आमिर के मुताबिक मेकर्स उनकी पर्सनल लाइफ को दिखाने में ज्यादा इंटरेस्टेड थे, ना कि उनका डांस. एक्टर ने रिएलिटी शोज से तौबा कर ली है.
आमिर नहीं करेंगे रिएलिटी शो
आमिर ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में इस पर डिटेल में बात की. आमिर ने कहा- झलक दिखला जा...का एक्सपीरियंस अलग था. वो इतना चाहते थे जो मैं दे नहीं सकता था. वो मेरी पर्सनल लाइफ को दिखाना चाहते थे, जो मैं नहीं कर सकता था. रिएलिटी शोज आजकल बहुत बदल गए हैं. मुझे याद है मैं जब नच बलिए कर रहा था. वो लोग एक ईद स्पेशल कर रहे थे. उन्हें दिखाना था, लेकिन ईद एक हफ्ते बाद था. मैं इतना इनोसेंट था कि कहा ईद अगर एक हफ्ते बाद आ रहा है तो मैं इतना नकली नहीं हो सकता कि एक हफ्ते पहले दिखा दूं. मैं इतना मासूम था. मुझे लगता है कि भगवान मुझपर मेहरबान थे, जो फिर भी मुझे प्रोजेक्ट मिल जाते थे. लेकिन अब वक्त इतना बदल गया है कि रिएलिटी शोज आपकी निजी जिंदगी में घुसने लगे हैं. चीजें काफी पर्सनल हो गई हैं. वो मैं उन्हें नहीं दे सकता, जो उन्हें चाहिए.
मेरे फैंस काम देखकर तारीफ करने वाले वोटिंग नहीं
आमिर ने आगे कहा- झलक मेरी आगे करने वाली लिस्ट में हुआ करता था. जब मैं टीवी किया करता था. जब मुझे ऑफर मिला मैं बहुत एक्साइटेड था. सब कह रहे थे मैं टीवी पर वापसी कर रहा हूं. लेकिन मैं कहता था कि मैं टीवी नहीं शो के लिए आ रहा हूं. पर ठीक है.
आमिर ने कंटेस्टेंट पर सोशल मीडिया के इन्फ्लुएंस को लेकर भी बात की और कहा- ये हो सकता है. मेरे जो लेगेसी फैंस हैं, जो 13-14 साल से मुझे पसंद करते हैं वो वोटिंग नहीं करते हैं. वो देखकर तारीफ करते हैं. तो मेरे दिमाग में वो था कि अगर उन लोगों ने वोटिंग करना शुरू कर दिया तो मैं डांस भी नहीं करूंगा मैं जीत जाऊंगा. जो हार्ड कोर टीवी देखने वाले लोग हैं.













